अपने दूर, पड़ोसियों ने बनाई दूरी, पुलिस करेगी अंत्येष्टि की रस्म पूरी

आगरा (यशपाल चौहान)। कोरोना संक्रमण के डर से सामाजिक तानाबाना दरक रहा है। एक-दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:59 PM (IST)
अपने दूर, पड़ोसियों ने बनाई दूरी, पुलिस करेगी अंत्येष्टि की रस्म पूरी
अपने दूर, पड़ोसियों ने बनाई दूरी, पुलिस करेगी अंत्येष्टि की रस्म पूरी

आगरा, (यशपाल चौहान)। कोरोना संक्रमण के डर से सामाजिक तानाबाना दरक रहा है। एक-दूसरे की मदद को खड़े रहने वाले पड़ोसी अब मौत होने पर भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ताजगंज क्षेत्र की महिला की सोमवार को मौत होने पर ऐसा ही कुछ हुआ। महिला के बेटे विदेश में और पति मुंबई में हैं। पड़ोसी शव को हाथ लगाने को भी तैयार नहीं थे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में एसी ताबूत में रखवा दिया है। अब यही खाकी वाले बेटे बन महिला का अंतिम संस्कार करेंगे।

ताजगंज क्षेत्र में शमसाबाद रोड स्थित जयपुरिया सनराइज कालोनी में अकेली रहने वाली शारदा देवी चार-पांच दिन से सर्दी, बुखार और खांसी से पीड़ित थीं। सोमवार को उनकी मौत हो गई। बिल्डर पति महेश बहावी मुंबई में रहकर कारोबार करते हैं। दो बेटे अर्जुन और निरंजन के दुबई में होटल हैं। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने से बेटे और लाकडाउन के कारण पति यहां नहीं आ पा रहे थे। कोई पड़ोसी महिला के घर में जाने को भी तैयार नहीं था। किसी पड़ोसी ने यूपी 112 पर काल कर महिला की मौत की सूचना दे दी। चौकी प्रभारी एकता शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ पीपीई किट पहन महिला के घर पहुंचे। शव घर में फर्श पर पड़ा था। उन्होंने शव को किट में रख पोस्टमार्टम हाउस के एसी ताबूत में रखवा दिया। जानकारी देने पर पति ने किसी रिश्तेदार को भेजने को कहा, मंगलवार तक कोई नहीं पहुंचा। बेटे अर्जुन ने चौकी प्रभारी एकता को काल कर सभी के आने में असमर्थता जताई। मां का अंतिम संस्कार करने और जूम एप पर दिखाने का निवेदन किया। अब बुधवार सुबह पुलिस अंतिम संस्कार करेगी। एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्हें शाबासी दी गई है।

chat bot
आपका साथी