'भगवा' रंग के विरोध पर विवि में पीटे छात्र

आगरा: आंबेडकर विश्वविद्यालय में मा‌र्क्सशीट और कुर्सियों का रंग भगवा करने पर हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:34 PM (IST)
'भगवा' रंग के विरोध पर विवि में पीटे छात्र
'भगवा' रंग के विरोध पर विवि में पीटे छात्र

आगरा: आंबेडकर विश्वविद्यालय में मा‌र्क्सशीट और कुर्सियों का रंग भगवा करने पर हंगामा हुआ। विरोध कर रहे एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं की मंगलवार को पुलिस से झड़पें हुई। कुलपति के कार के आगे लेटे छात्रों की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में ले लिया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

विवि की मा‌र्क्सशीट का रंग भगवा कर दिया गया है। जुबली हॉल में केसरिया रंग की कुर्सिया रखवाई गई हैं। रंग बदलने के विरोध में मंगलवार सुबह एनएसयूआइ कार्यकर्ता और छात्र कुलपति को ज्ञापन देने गए थे। कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित द्वारा ज्ञापन न लेने पर प्रदर्शनकारी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। दोपहर करीब ढाई बजे जब कुलपति जाने लगे तो उनकी कार के आगे लेट गए। पुलिस और विवि के गार्डो ने कार को जैसे-तैसे निकालने के बाद प्रदर्शनकारियों की पिटाई की। छात्र गौरव शर्मा को हिरासत में ले लिया गया। थाने पहुंचे कार्यकर्ता

साथी को हिरासत में लेने पर एनएसयूआइ कार्यकर्ता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा, सतीश सिकरवार, दीपक शर्मा, अंकुश गौतम, ललित त्यागी, प्रशांत यादव, सचिन, हर्ष उपाध्याय थाने पहुंच गए। इंस्पेक्टर हरीपर्वत महेश चंद गौतम ने बताया कि छात्र को बाद में छोड़ दिया गया। चीफ प्रोक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र के लिखित माफी मांगने पर उस पर कार्रवाई नहीं की गई है। भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधि में शामिल न हो इसकी हिदायत भी दी गई है। करेंगे राज्यपाल-मुख्यमंत्री का विरोध

छात्र नेता गौरव शर्मा का कहना है कि वे कुलपति को ज्ञापन देकर जानना चाहते थे कि मा‌र्क्सशीट का रंग आखिर बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? एनएसयूआइ 25 सितंबर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल का विरोध करेगी। विदित हो कि 25 को विवि परिसर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के स्थापना समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी