CoronaVirus in Agra: आगरा बस कोरोना पर जीत से एक कदम दूर, पढ़ें क्या कहते हैं आंकड़े

CoronaVirus in Agra मार्च में उत्तर प्रदेश में कोरोना का सबसे पहला केस ताजनगरी में सामने आया। खंदारी निवासी कारोबारी और उनके स्वजनों में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना महामारी अधिनियम में भी देश का पहला मुकदमा आगरा में दर्ज हुआ।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 05:38 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: आगरा बस कोरोना पर जीत से एक कदम दूर, पढ़ें क्या कहते हैं आंकड़े
कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सावधानी बरतनी होगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना पर जीत से एक कदम दूर हैं। अब कोरोना की नई चेन नहीं बन रही है। इससे नए केस कम हो गए हैं। मगर, कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सावधानी बरतनी होगी। मार्च में उत्तर प्रदेश में कोरोना का सबसे पहला केस ताजनगरी में सामने आया। खंदारी निवासी कारोबारी और उनके स्वजनों में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना महामारी अधिनियम में भी देश का पहला मुकदमा आगरा में दर्ज हुआ। इस सबके बीच कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आगरा माडल सुर्खियों में रहा। सितंबर में सक्रिय केस 900 तक पहुंच गए, अब 12 सक्रिय केस हैं। नए केस भी एक या दो ही आ रहे हैं। एसएन मेडिकल कालेज का कोविड हास्पिटल खाली हो गया है।

फैक्ट 

− कोरोना के केस  10518

− कोरोना संदिग्धों की जांच 528294

− मौत 173

− पहला रोगी -तीन मार्च को खंदारी निवासी जूता कारोबारी और दोनों बेटों में कोरोना की पुष्टिसैंपल लिए गए,

संक्रमित, मौत

मार्च - 849,

12, एक भी नहीं

अप्रैल - 6080

441, एक की मौत

मई -8313 

439, 41 की मौत

जून -9293

 380, 44 की मौत

जुलाई -29684

566, 13 की मौत

अगस्त- 64771

1145, आठ की मौत

सितंबर -7306

2818, 20 की मौत

अक्टूबर -77235

1528, 18 की मौत

नवंबर -84228

2004, 20 की मौत

दिसंबर -82123

1009, पांच की मौत

जनवरी -69830

143, दो की मौत

फरवरी - 22872 

33, एक की मौत

कोरोना काल

मार्च -देश का पहला मुकदमा कोरोना महामारी अधिनियम में रेलवे अधिकारी पर दर्ज किया गया

मार्च -आगरा माडल से कोरोना की रोकथाम, मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना से ठीक होने पर कारोबारी से की बात

अगस्त- आक्सीजन की होने लगी कमी, आक्सीजन प्लांट को दी गई अनुमति

सितंबर- कोरोना के सक्रिय केस 900 से अधिक पहुंचे

दिसंबर - कोरोना के केस होने लगे कमफरवरी - एसएन से कोरोना का अंतिम मरीज तालियां बजाकर किया गया विदा

ये करें

मास्क लगाएं, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, साबुन से हाथ धोएंशारीरिक दूरी का पालन करेंबुजुर्ग और बच्चे जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। 

chat bot
आपका साथी