Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 15 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी

Indian Railway अजमेर मंडल में मदार-मारवाड़ खंड में छह दिन नान इंटरलाकिंग काम चलेगा। इसके लिए ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया गया है। अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस को 19 मार्च को परिवर्तित मार्ग से होकर गुजारा जाएगा। ये ट्रेन वाया मारवाड-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होते हुए अहमदाबाद जाएगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 03:55 PM (IST)
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 15 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी
नान इंटरलॉकिंग काम के चलते ट्रेन को किया गया है निरस्त।

आगरा, जागरण संवाददाता। अजमेर मंडल के मदार-मारवाड़ खंड पर दूसरी रेल लाइन के लिए नान इंटरलाकिंग काम के चलते 15 से 20 मार्च तक ब्लाक लिया गया है। इस कारण अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है तो कुछ का मार्ग बदला गया है। इसमें आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी के संचालन पर भी असर पडे़गा। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पडे़गा।

अजमेर मंडल में नान इंटरलाकिंग काम के चलते ट्रेन संख्या 02923 अजमेर-आगरा फोर्ट व ट्रेन संख्या 02924 आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 से 20 मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर व ट्रेन संख्या 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 और 20 मार्च को अजमेर की बजाए जयपुर तक चलेगी। ट्रेन संख्या 02248 अहमदाबाद- ग्वालियर एक्सप्रेस को 19 मार्च को परिवर्तित मार्ग से होकर गुजारा जाएगा। ये ट्रेन वाया मारवाड-जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होते हुए अहमदाबाद जाएगी। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अजमेर मंडल में मदार-मारवाड़ खंड में छह दिन नान इंटरलाकिंग काम चलेगा। इसके लिए ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया गया है।

ये ट्रेन भी रहेंगी निरस्त

रेलवे ने 31 मार्च तक ट्रेन संख्या 02988 व 02987 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ट्रेन संख्या 02179 व 02180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी को मार्च माह में हर शनिवार व रविवार को निरस्त किया गया है। इस तरह मार्च में यह ट्रेन 06,07, 13, 14, 20,21, 27 व 28 मार्च को निरस्त रहेगी। 

chat bot
आपका साथी