विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही से नाराज महानिदेशक स्कूल शिक्षा

जिलाधिकारी को पत्र लिखकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जताई नाराजी जिले और ब्लाकवार स्थिति सुधारने के निर्देश जिलाधिकारी को पत्र लिखकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जताई नाराजी जिले और ब्लाकवार स्थिति सुधारने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:15 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:15 AM (IST)
विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही से नाराज महानिदेशक स्कूल शिक्षा
विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही से नाराज महानिदेशक स्कूल शिक्षा

आगरा, जागरण संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के निरीक्षण के आंकड़ों उम्मीद से कम रहे। प्राथमिकता होने के बाद भी नवंबर में महज 40, जबकि दिसंबर में 51 फीसद ही विद्यालयों का निरीक्षण हो सका। इससे महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद नाराज हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षण, स्वास्थ्य व पोषण संबंधी योजनाओं का लाभ मानक अनुरूप मिल रहा है या नहीं, इसका नियमित निरीक्षण के लिए जिला व ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स समिति से कराने के आदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने दिए थे। लेकिन प्रेरणा पोर्टल पर हुआ आनलाइन फीडिग के आंकड़ों को देखकर वे निराश हैं। वर्ष 2020 में नवंबर माह में प्रदेश के 76350 में से 30189 (40 फीसद) और दिसंबर में 39112 (51 फीसद) विद्यालयों का ही निरीक्षण किया है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश देकर नियमित रूप से जिले के सभी विद्यालयों के निरीक्षण कराने के आदेश दिए हैं। पहले सुदूर क्षेत्र में जाएं अधिकारी उन्होंने निर्देश दिया है कि अधिकारी सबसे पहले सुदूर क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण करें। इसके बाद शहरी क्षेत्र या आसपास के विद्यालयों का निरीक्षण करें। जिले स्तर से निरीक्षण रोस्टरवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार हो। हर हाल में वर्ष में प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण कम से कम एक बार सुनिश्चित किया जाए। यह है जिले की स्थिति जिले में कुल 2086 प्राथमिक और 871 उच्च प्राथमिक विद्यालय समेत कुल 2957 हैं। इनमें से 346 कंपोजिट, 1335 प्राथमिक और 383 उच्च प्राथमिक समेत कुल 2064 विद्यालयों का निरीक्षण अब तक नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी