AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में लंबे समय बाद घटा कोरोना वायरस के नए रोगियों का आंकड़ा

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को आए 24 नए मामले। एक्टिव केस बढ़कर 375 पर पहुंचे। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 7039 पर। मौत का आंकड़ा 142 पर है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:27 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:41 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में लंबे समय बाद घटा कोरोना वायरस के नए रोगियों का आंकड़ा
कोरोना संक्रमण पीडि़त को उपचार के लिए ले जाते चिकित्‍साकर्मी।

आगरा, जागरण संवाददाता। काफी लंबे समय बाद आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर आई है। करीब चार महीने के बाद ये स्थिति बनी है कि एक दिन में आने वाले नए रोगियों की संख्‍या 30 से कम आई है। सोमवार को दिनभर 24 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इससे वर्तमान में एक्टिव केस भी घटकर 375 रह गए हैं। ये भी एक अच्‍छी बात है कि बीते दो दिन से इस संक्रमण की वजह से किसी की जान नहीं गई है। आगरा में अब तक सरकारी आंकड़ों में कुल मृतक संख्‍या 142 पर पहुंच चुकी है। इससे पहले रविवार को 35 मामले आए थे। कुल कोरोना संक्रमित 7039 हो चुके हैं। अागरा में अब तक कुल 6,522 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार तक 2,54,313 लोगों के टेस्‍ट हुए हैं, इससे पहले रविवार तक 2,52,636 लोगों की जांच हो चुकी थीं। ठीक होने की दर में अच्‍छी बढ़त है, ये अब 92.66 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अक्‍टूबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अक्‍टूबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5808, 128 की मौत, 4875 लोग हुए ठीक।

02 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5852, 128 की मौत, 5043 लोग हुए ठीक।

03 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5896, 128 की मौत, 5143 लोग हुए ठीक।

04 अक्‍टूबर, 47 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5943, 128 की मौत, 5217 लोग हुए ठीक।

05 अक्‍टूबर, 59 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6002, 128 की मौत, 5,304 लोग हुए ठीक।

06 अक्‍टूबर, 52 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6054, 129 की मौत, 5,364 लोग हुए ठीक।

07 अक्‍टूबर, 56 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6110, 129 की मौत, 5,436 लोग हुए ठीक।

08 अक्‍टूबर, 60 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6170, 129 की मौत, 5,509 लोग हुए ठीक।

09 अक्‍टूबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6241, 130 की मौत, 5,538 लोग हुए ठीक।

10 अक्‍टूबर, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6307, 131 की मौत, 5,590 लोग हुए ठीक।

11 अक्‍टूबर, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6365, 132 की मौत, 5,648 लोग हुए ठीक।

12 अक्‍टूबर, 54 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6419, 132 की मौत, 5,698 लोग हुए ठीक।

13 अक्‍टूबर, 50 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6469, 133 की मौत, 5,774 लोग हुए ठीक।

14 अक्‍टूबर, 57 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6526, 134 की मौत, 5,892 लोग हुए ठीक।

15 अक्‍टूबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6579, 135 की मौत, 5,919 लोग हुए ठीक।

16 अक्‍टूबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6627, 135 की मौत, 5,978 लोग हुए ठीक।

17 अक्‍टूबर, 51 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6678, 136 की मौत, 6,045 लोग हुए ठीक।

18 अक्‍टूबर, 56 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6733, 136 की मौत, 6,112 लोग हुए ठीक।

19 अक्‍टूबर, 45 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6778, 137 की मौत, 6,162 लोग हुए ठीक।

20 अक्‍टूबर, 42 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6820, 138 की मौत, 6,197 लोग हुए ठीक।

21 अक्‍टूबर, 39 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6859, 139 की मौत, 6,260 लोग हुए ठीक।

22 अक्‍टूबर, 40 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6899, 140 की मौत, 6,312 लोग हुए ठीक।

23 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6943, 141 की मौत, 6,368 लोग हुए ठीक।

24 अक्‍टूबर, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6980, 142 की मौत, 6416 लोग हुए ठीक।

25 अक्‍टूबर, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7015, 142 की मौत, 6450 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी