AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना संक्रमित 4700 के पार, वरिष्‍ठ पत्रकार का निधन

AGRA CoronaVirus News Update आगरा में शनिवार को आए 105 नए मामले। एक्टिव केस पहुंचे 862 पर। वरिष्‍ठ पत्रकार अमी आधार का मेदांता में निधन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:17 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना संक्रमित 4700 के पार, वरिष्‍ठ पत्रकार का निधन
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना संक्रमित 4700 के पार, वरिष्‍ठ पत्रकार का निधन

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण खतरनाक दौर में है। शनिवार को आगरा के वरिष्‍ठ पत्रकार अमी आधार निडर का निधन मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गया। नगर निगम के एक कर्मचारी का भी देहांत नयति हॉस्पिटल में उपचार के दौरान हो गया है। इधर शनिवार शाम तक 105 नए केस रिपोर्ट होने से आगरा मेंं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 4706 पर आ गई है। डीएम आगरा प्रभु सिंह के कैंप कार्यालय पर उनके खानसामा और डिस्‍पैच से जुड़े कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इससे पहले डीएम के स्‍टेनो भी संक्रमित आ चुके हैं। आज आई कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट में डीएम निगेटिव रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को 106 नए केस रिपोर्ट हुए थे। एक्टिव बढ़कर 862 हो गए हैं। इससे पहले गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 118 केस आए थे। शहर में मौत का आंकड़ा 117 है। आज हुई दो मृत्‍यु को प्रशासन नेे अपने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है। हालांकि अब तक 3,727 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। अब तक 1,64,555 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर 79.20 फीसद रह गई है।

पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

वरिष्‍ठ पत्रकार अमी आधार निडर के निधन पर आगरा ही नहीं बल्कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। आगरा में प्रमुख समाचार पत्रों में उन्‍होंने सेवाएं दीं। दैनिक जागरण में कार्यरत रहते हुए वे मथुरा के जिला प्रभारी भी रहे। वर्तमान में वे पत्रिका हिचकी का संपादन कर रहे थे, साथ ही आगरा कॉलेज में पत्रकारिता के छात्रों को इस क्षेत्र की बारीकियां सिखा रहे थे। अपनी लेखन शैली और मृदुल व्‍यवहार के चलते वे सभी के प्रिय थे। कोविड-19 की शिकायत होने पर उन्‍हें रामरघु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां हालत में सुधार न होने पर मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम शिफ्ट किया गया था। दो बार प्‍लाज्‍मा थैरेपी होने के बाद भी उनके स्‍वास्‍थ्‍य में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका। ताज प्रेस क्‍लब पर आयोजित सभा में श्री निडर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहर के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी शोक व्‍यक्‍त किया है।

कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या

एल-1 श्रेणी के बेड:- 3125

एल-2/3 श्रेणी के बेड:- 360

(निजी और सरकारी मिलाकर)

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर, 69 नए, कुल कोरोना संक्रमित 2970, 107 की मौत, 2409 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3041, 107 की मौत, 2444 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3116, 108 की मौत, 2494 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3204, 108 की मौत, 2531 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर, 87 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3291, 109 की मौत, 2584 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर, 85 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3376, 109 की मौत, 2652 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर, 83 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3459, 110 की मौत, 2699 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर, 89 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3548, 110 की मौत, 2742 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3644, 111 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर, 98 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3742, 112 की मौत, 2893 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर, 94 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3836, 112 की मौत, 2961 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर, 97 नए, कुल कोरोना संक्रमित 3933, 113 की मौत, 3037 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर, 109 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4042, 114 की मौत, 3132 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4153, 115 की मौत, 3223 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर, 114 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4267, 116 की मौत, 3321 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर, 110 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4377, 116 की मौत, 3448 लोग हुए ठीक।

17 सितंबर, 118 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4495, 117 की मौत, 3528 लोग हुए ठीक।

18 सितंबर, 106 नए, कुल कोरोना संक्रमित 4601, 117 की मौत, 3632 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी