AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना के नए केस कम, लेकिन मौतें हो रहीं लगातार

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में रविवार को 03 मौत दर्ज की गईंं। रविवार को 241 नए केस आए हैं। एक्टिव केस घटकर 2161 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 23517 पर। मौत का आंकड़ा 299 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:14 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोरोना के नए केस कम, लेकिन मौतें हो रहीं लगातार
आगरा में कोरोना वायरस के गंभीर मरीज ज्‍यादा हैं। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में धीरे-धीरे कोरोना वायरस संक्रमण से कुछ राहत मिलती दिख रही है। एक्टिव केसों में अब कमी आ रही है। 30 अप्रैल को आगरा में 893 अधिकतम मामले आए थे। हालांकि ऑक्‍सीजन, दवाओं और अस्‍पतालों में बेड के लिए नागरिकों को अब भी दुश्‍वारियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को 241 केस आए थे। इससे पहले शनिवार को 225 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 23517 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्‍त गिरावट है, यह घटकर 2161 रह गए हैं। रविवार को तीन मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 299 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 21057 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 783862 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने की दर बढ़कर 88.54 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।

04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।

05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।

06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।

07 मई, 198 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23051, 292 की मौत, 20338 लोग हुए ठीक।

08 मई, 225 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23276, 296 की मौत, 20734 लोग हुए ठीक। 

08 मई, 241 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23517, 299 की मौत, 21057 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी