AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में आज भी संक्रमण के नये मामलों में राहत, लेकिन चार मौतों ने चिंता बढाई

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शनिवार को 04 मौत दर्ज की गईंं हैं। शनिवार को 225 नए केस आए हैं। एक्टिव केस 2446 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 23276 पर। मौत का आंकड़ा 296 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:43 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में आज भी संक्रमण के नये मामलों में राहत, लेकिन चार मौतों ने चिंता बढाई
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में आंशिक कर्फ्यू काम कर रहा है। कोरोना वायरस के नए संक्रमितों का ग्राफ तेजी से घटा है। 30 अप्रैल को 893 नए मरीजों का अधिकतम स्‍तर देखने के बाद अब इस शहर में नए मरीजों का ग्राफ घटकर 200 से नीचे पहुंच गया है। हालांकि ऑक्‍सीजन, दवाओं और अस्‍पतालों में बेड के लिए नागरिक अब भी भटक रहे हैं। आगरा में अब तक 20 हजार से लोग इस संक्रमण पर फतह हासिल कर चुके हैं। शनिवार दोपहर आई रिपोर्ट के मुताबिक 225 नए केस आए हैं। शुक्रवार को 198 केस सामने आए थे। अब तक कुल संक्रमित 23276 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्‍त गिरावट है, यह घटकर 2246 रह गए हैं। शनिवार को चार मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 296 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 20734 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 779433 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 89.08 फीसद पर आ चुकी है।

अब हर घंटे आठ से अधिक नए मरीज

कोरोना के केस में कमी आने लगी है। शुक्रवार को हर घंटे आठ से अधिक कोरोना के नए केस सामने आए हैं। 24 घंटे में 198 नए केस मिले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। 13 अप्रैल से कोरोना के केस 200 से अधिक मिल रहे थे, यह 900 के करीब तक पहुंच गए। 198 नए केस मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 23951 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ रही है। 24 घंटे में 515 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक 20338 मरीज ठीक हो चुके हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।

04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।

05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।

06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।

07 मई, 198 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23051, 292 की मौत, 20338 लोग हुए ठीक। 

08 मई, 225 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23276, 296 की मौत, 20734 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी