AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोेराना वायरस के नए मामले मामूली बढ़े, चार की मौत

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को 04 मौत दर्ज की गईंं हैं। गुरुवार को 234 नए केस आए हैं। एक्टिव केस घटकर 2741 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 22853 पर। मौत का आंकड़ा 289 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:23 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:02 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में कोेराना वायरस के नए मामले मामूली बढ़े, चार की मौत
आगरा में एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर क्‍या हाल है, ये अब किसी छिपा नहीं है। प्रशासन का कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी शोपीस बनकर रह गया है। हैरानी तो इस बात की है कि मॉनीटरिंग आखिर हो किस बात की रही है। लोग आज भी ऑक्‍सीजन और अस्‍पताल में बेड के लिए जूझ रहे हैं। अस्‍पतालों को खाली बेड का ब्‍योरा रोज देने के लिए कहा गया है, जबकि वे 'नो बेड' का पोस्‍टर चस्‍पा कर के बैठेे हुए हैं। बुधवार को जब डीएम पीएन सिंह ने जांच की तो आगरा के अस्‍पतालों में 900 से अधिक खाली बेड नजर आए। यदि ये बेड समय पर लोगों को मिल जाते तो कई लोगों की जान बच जाती। बहरहाल गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 234 नए केस सामने आए हैं। बुधवार को 205 नए केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 22853 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्‍त गिरावट है, यह घटकर 2741 रह गए हैं। गुरुवार को चार मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 289 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 19823 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 770114 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 765391 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर बढ़कर 86.74 फीसद पर आ चुकी है।

हर घंटे आठ नए तो 29 मरीज हुए ठीक

कोरोना के बुधवार को हर घंटे आठ नए केस सामने आए थे। वहीं, हर घंटे 29 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। कोरोना संक्रमितों की संख्या 22619 पहुंच गई है। कोरोना के केस कम होने लगे हैं। कोरोना के 205 नए केस आए हैं। एसएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर, सिकंदरा, दयालबाग, कमला नगर, बल्केश्वर में एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, 705 मरीजों को कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में थे, घर पर ही इलाज करा रहे थे। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल सहित निजी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।

04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।

05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी