AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में तेजी से घटे कोरोना वायरस के नए केस, आए 300 से नीचे

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को 03 मौत दर्ज की गईंं हैं। मंगलवार सुबह आए 267 नए केस आए। एक्टिव केस घटकर 3632 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 22414 पर। मौत का आंकड़ा 282 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:26 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 12:21 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में तेजी से घटे कोरोना वायरस के नए केस, आए 300 से नीचे
आगरा में कोरोना संक्रमित महिला की जांच करते चिकित्‍सक।

आगरा, जागरण संवाददाता। पंचायत चुनाव की मतगणना की गहमागहमी का असर है या साप्‍ताहिक लॉकडाउन का कुछ सकारात्‍मक परिणाम आया है, ये नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है कि आगरा को लंबे समय बाद राहत मिली है। मंगलवार सुबह ही प्रशासन ने कोरोना वायरस की रिपोर्ट जारी कर दी है और ये काफी राहत प्रदान करने वाली रही है। मंगलवार को 267 केस आए हैं। इससे पहले सोमवार को 396 नए केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 22414 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्‍त गिरावट है, यह घटकर 3632 रह गए हैं। मंगलवार को तीन मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 282 हो चुकी है। वहीं श्‍मसान घाट के आंकड़े कुछ और ही कहते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे एक वजह ये भी है कि ज्‍यादातर लोगों की कोविड-19 संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है और उसके बावजूद कोरोना वायरस शरीर के अंदर तबाही मचा चुका होता है। आगरा में अब तक कुल 18500 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। मंगलवार तक 761003 लोगों की जांच हो चुकी है। सोमवार तक 756273 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर बढ़कर 82.54 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।

02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।

03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।  

chat bot
आपका साथी