AGRA CoronaVirus News Update: एक दिन में 400 के करीब संक्रमित, तीन मौतों से सहमा आगरा

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार दोपहर को अब तक के सर्वाधिक 398 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 1906 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 13080 पर। मौत का आंकड़ा 188 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:16 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: एक दिन में 400 के करीब संक्रमित, तीन मौतों से सहमा आगरा
जिला अस्‍पताल आगरा में जांच को जाती डॉक्‍टर्स की टीम।

आगरा, जागरण संवाददाता। हर नई सुबह अब हर आगरावासी को चिंता में डाल रही है, मन में बस एक ही सवाल है कि आज शहर में कोरोना वायरस क्‍या विस्‍फोट करता है। हर रोज नए केस रिकॉर्ड बना रहे हैं। रविवार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा लेकिन जो हाल है, उसको देखकर लग नहीं रहा कि इस एक दिनी कर्फ्यू से संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लग पाएगा। शनिवार दोपहर को 398 नये संक्रमित मिले और तीन मौत हो गइ हैं।

इससे पहले शुक्रवार को 346 मामले आए थे। अब कुल संक्रमित 12682 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 1906 हो गए हैं। शनिवार को तीन और जान चली जाने से मृतक संख्‍या 188 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10986 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 682051 लोगों की जांच हो चुकी है। ठीक होने की दर घटकर 83.99 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संक्रमित

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वित्त एवं लेखा अधिकारी एनके शर्मा और वरिष्ठ सहायक अतुल कुमार कोविड पॉजिटिव निकले। इसके चलते शनिवार को कार्यालय को बंद करा दिया गया। साथ ही कार्यालय परिसर में सैनिटाइजेशन कराया गया। 19 अप्रैल तक के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया है। 

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।

02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।

03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।

04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।

05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।

06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।

07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।

08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।

09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।

10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।

11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक।

12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक।

13 अप्रैल, 197 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11799, 182 की मौत, 10708 लोग हुए ठीक।

14 अप्रैल, 242 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12041, 183 की मौत, 10788 लोग हुए ठीक।

15 अप्रैल, 295 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12336, 183 की मौत, 10863 लोग हुए ठीक।

16 अप्रैल, 346 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12682, 185 की मौत, 10929 लोग हुए ठीक।

17 अप्रैल, 398 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13080, 188 की मौत, 10986 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी