AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में अब तक के सर्वाधिक कोरोना वायरस नए केस आए, एक्टिव केस 1300 के करीब

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार दोपहर को अब तक के सर्वाधिक 295 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 1290 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 12336 पर। मौत का आंकड़ा 183 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 02:33 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में अब तक के सर्वाधिक कोरोना वायरस नए केस आए, एक्टिव केस 1300 के करीब
जिला अस्‍पताल में मरीजों की जांच को जाती डॉक्‍टरों की टीम।

आगरा, जागरण संवाददाता। खतरा कम होने की बजाय हर दिन बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के नए केस आगरा में अब हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे है। यकीन मानिए घर में रहेंगे तो महफूज रहेंगे। गुरुवार को दोपहर में आई रिपोर्ट के मुताबिक 295 नए मामले आए हैं। इतने बीते 14 महीने में कभी नहीं आए। इससे पहले बुधवार को 242 केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल संक्रमित 12336 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 1290 हो गए हैं। मृतक संख्‍या 183 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10863 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 674346 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 670436 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर घटकर 88.06 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

शहर की 138 कालोनियों से मिले कोरोना के नए केस

कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। बुधवार को कोरोना के सर्वाधिक 242 नए मरीज मिले थे अब हर छह मिनट में कोरोना का एक नया केस मिल रहा है। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। सक्रिय मरीजों की संख्या 1070 पहुंच गई है। सुल्तानपुरा निवासी 65 साल की महिला मरीज को निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 138 कालोनियों से कोरोना के 242 नए मरीज मिले हैं। अब हर छह मिनट में कोरोना का एक नया केस मिल रहा है। इसमें से 883 मरीज घर पर इलाज होम आइसोलेशन करा रहे हैं।

इस साल कोरोना के सर्वाधिक केस

15 अप्रैल- 295

14 अप्रैल- 242

13 अप्रैल- 130

11 अप्रैल -119

10 अप्रैल -102

पिछले साल मिले सर्वाधिक केस

21 सितंबर 2020 -148 केस

20 सितंंबर -144 केस

17 सितंबर- 118

15 सितंबर -114 केस

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।

02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।

03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।

04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।

05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।

06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।

07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।

08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।

09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।

10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।

11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक।

12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक।

13 अप्रैल, 197 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11799, 182 की मौत, 10708 लोग हुए ठीक।

14 अप्रैल, 242 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12041, 183 की मौत, 10788 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी