AGRA CoronaVirus News Update: ताजनगरी में कोरोना वायरस मरीजों ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, एक और मौत

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार दोपहर को 130 नए केस रिपोर्ट हुए। एक्टिव केस बढ़कर 751 पर पहुंच गए हैं। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 11602 पर। मौत का आंकड़ा 182 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:23 PM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: ताजनगरी में कोरोना वायरस मरीजों ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड, एक और मौत
एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट करता मेडिकल स्‍टाफ।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वायरस के मरीजों ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार दोपहर आइ रिपोर्ट में 130 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एक और मौत होने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 182 हो चुकी है। 35 वर्षीय शाहगंज निवासी मरीज जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते तीन दिन से एसएन मेडिकल में भर्ती था। आज सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। 

वहीं, उप महानिरीक्षक निबंधन एमके सक्सेना की पत्नी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। नोएडा के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आगरा विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर सतीश राजपूत को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पूर्व में नक्शा विभाग में कार्यरत सतीश राजपूत से पूर्व जूनियर इंजीनियर फूल बदन सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

सोमवार को आए नए केसों ने इस साल का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिया है। दोपहर में आई रिपोर्ट में 130 नये केस आए हैं। एक और व्‍यक्ति की मौत हो गई है। अब कुल संक्रमित 11602 हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 751 हो गए हैं। मृतक संख्‍या 182 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10669 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। सोमवार दोपहर तक 663057 सैंपल एकत्र हुए। ठीक होने की दर घटकर 91.96 फीसद पर आ चुकी है। जो एक समय में 98 फीसद से अधिक थी।

हर घंटे आ रहे पांच नए मरीज

कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने लगी है। हर घंटे कोरोना के पांच नए केस मिल रहे हैं। रविवार को सर्वाधिक 119 नए केस मिले हैं। कोविड हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या बढ़ने से आक्सीजन की खपत सात गुना बढ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन (70) की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्विन टावर चमरौली निवासी नौ साल के बालक, 13 साल के बालक, पुष्पांजलि बाग एक्सटेंशन निवासी दंपती, कमला नगर सी ब्लॉक निवासी बुुजुर्ग दंपती, रंगोली कालोनी सिकंदरा निवासी दंपती, ताजनगरी निवासी एक ही परिवार के दो सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उधर, एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल, निजी कोविड हॉस्पिटल प्रभा ट्रॉमा सेंटर, रामरघु हास्पिटल, रवि हास्पिटल में मरीजों की संख्या बढने लगी है। इसके साथ ही गंभीर मरीज एसएन इमरजेंसी और निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हो रहे हैं। इससे ऑक्सीजन की खपत लगातार बढ रही है। यह 14 टन तक पहुंच गई है, जबकि सामान्‍य दिनों में ये दो से तीन टन तक रहती है।

कोरोना के नए मरीज भर्ती करने में समस्या

गंभीर हालत में मरीज कोरोना की जांच करा रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इन्हें आइसीयू में भर्ती करने के लिए सरकारी और निजी कोविड हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं। इससे मरीजों को भर्ती करने में चार से पांच घंटे लग रहे हैं।

कोरोना की जांच का करना पड़ रहा इंतजार

कोरोना की आरटीपीसीआर की जांच 24 घंटे में मिल रही थी, लेकिन अब कोरोना की जांच रिपोर्ट 48 घंटे बाद भी नहीं मिल रही है। रविवार को 3311 लोगों के सैंपल लिए गए। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजनों की कोरोना की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के घर पहुंच रही है। मगर, अधिकांश लोग जांच नहीं करा रहे हैं। वहीं, 60 से अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। उन्हें लेने टीम पहुंच रही है, स्वजन भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।

02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।

03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।

04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।

05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।

06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।

07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।

08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।

09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।

10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।

11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक। 

12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी