AGRA CoronaVirus News Update: सुखद है संकेत, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की ओर आगरा

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार शाम को आए थे महज 04 मामले। एक्टिव केस घटकर 78 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 10452 पर। मौत का आंकड़ा 171 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:47 AM (IST)
AGRA CoronaVirus News Update: सुखद है संकेत, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की ओर आगरा
जिला अस्‍पताल में कोरोना मरीजों की जांच को जाती डॉक्‍टरों की टीम।

आगरा, जागरण संवाददाता। देश में सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत आगरा में ही दर्ज हुई थी और वर्तमान स्थिति को देखकर लग रहा है कि इस संक्रमण से आगरा ही सबसे पहले मुक्ति पाएगा। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में जबरदस्‍त गिरावट दर्ज हो रही है। गुरुवार को चार मामले आए थे। इससे पहले बुधवार को तीन लोग ही संक्रमित पाए गए थे। अब तक कुल संक्रमित 10452 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 171 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 78 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10203 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 472031 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 469755 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 97.62 फीसद पर आ चुकी है।

10203 हो चुके हैं अब तक ठीक

कोरोना के केसों में कमी आ रही है। गुरुवार को कोरोना के चार नए केस आए हैं। इससे कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 10452 पहुंच गई है। मलपुरा, बालूगंज निवासी मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित 10203 मरीज ठीक हो चुके हैं। 171 मरीजों की मौत हुई है। अब 78 सक्रिय केस हैं।

एम्बुलेंस सेवाएंं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जनवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जनवरी, 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10255, 170 की मौत, 9927 लोग हुए ठीक।

02 जनवरी, 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10272, 170 की मौत, 9948 लोग हुए ठीक।

03 जनवरी, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10286, 170 की मौत, 9949 लोग हुए ठीक।

04 जनवरी, 09 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10295, 170 की मौत, 9980 लोग हुए ठीक।

05 जनवरी, 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10302, 170 की मौत, 9993 लोग हुए ठीक।

06 जनवरी, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10320, 170 की मौत, 10016 लोग हुए ठीक।

07 जनवरी, 19 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10339, 170 की मौत, 10036 लोग हुए ठीक।

08 जनवरी, 09 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10348, 171 की मौत, 10048 लोग हुए ठीक।

09 जनवरी, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10358, 171 की मौत, 10052 लोग हुए ठीक।

10 जनवरी, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10372, 171 की मौत, 10069 लोग हुए ठीक।

11 जनवरी, 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10379, 171 की मौत, 10084 लोग हुए ठीक।

12 जनवरी, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10392, 171 की मौत, 10102 लोग हुए ठीक।

13 जनवरी, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10402, 171 की मौत, 10111 लोग हुए ठीक।

14 जनवरी, 06 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10408, 171 की मौत, 10124 लोग हुए ठीक।

15 जनवरी, 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10416, 171 की मौत, 10139 लोग हुए ठीक।

16 जनवरी, 07 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10423, 171 की मौत, 10160 लोग हुए ठीक।

17 जनवरी, 09 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10432, 171 की मौत, 10168 लोग हुए ठीक।

18 जनवरी, 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10440, 171 की मौत, 10183 लोग हुए ठीक।

19 जनवरी, 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10445, 171 की मौत, 10190 लोग हुए ठीक।

20 जनवरी, 03 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10448, 171 की मौत, 10194 लोग हुए ठीक।

21 जनवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10452, 171 की मौत, 10203 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी