सीबीएसई 10वीं टर्म वन परीक्षा शुरू, बदले पैटर्न ने किया परेशान

मंगलवार को 72 केंद्रों पर 14720 विद्यार्थियों ने दी सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा 12 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:49 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं टर्म वन परीक्षा शुरू, बदले पैटर्न ने किया परेशान
सीबीएसई 10वीं टर्म वन परीक्षा शुरू, बदले पैटर्न ने किया परेशान

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की टर्म वन परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। नए परीक्षा पैटर्न और तरीके के कारण विद्यार्थी थोड़ा असमंजस और परेशानी में दिखे।

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में 10वीं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसके लिए जिले में 72 केंद्रों बनाए गए थे, जिनमें 145 स्कूलों के 14720 विद्यार्थी शामिल हुए। इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बाद पहली बार दो टर्म में परीक्षा हो रही है, इसको लेकर सुरक्षा व पारदर्शिता के व्यापक इंतजाम किए गए थे। विद्यार्थियों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा दी। 10वीं की दो दिसंबर को विज्ञान विषय की अगली परीक्षा होगी।

प्रश्न-पत्र देख खिले चेहरे

कोरोना संक्रमण काल के चलते सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा पिछले वर्ष स्थगित हो गई थी। विद्यार्थियों की सीमित तैयारी को देखते हुए पाठ्यक्रम कटौती के साथ परीक्षा पैटर्न बदलकर बोर्ड वार्षिक की जगह इसे दो टर्म में करा रहा है। बदले पैटर्न की परीक्षा में पहली बार शामिल होने को लेकर विद्यार्थी थोड़ा चितित दिखे। प्रश्न-पत्र देखकर कुछ विद्यार्थियों ने राहत महसूस की, तो कुछ के माथे पर पसीना था। विद्यार्थियों का कहना था कि प्रश्न-पत्र चार भाग में था। खंड ब के प्रश्न हल करने में थोड़ी मुश्किल हुई। उनका कहना था कि जिन विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी होगी, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होंगी। पहले दिन सुबह साढ़े 11 से दोपहर एक बजे की पाली में समाजशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। 145 विद्यालयों के करीब 12 हजार विद्यार्थी 72 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। टाक

प्रश्न-पत्र चार भागों में था। खंड ब में प्रश्न हल करने में थोड़ी परेशानी हुई क्योंकि वह जटिल थे, बाकी सब ठीक रहा।

झलक जेठवानी, विद्यार्थी नए पैटर्न पर हुई परीक्षा में प्रश्नों का स्तर अच्छा था। अच्छी तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हुई होगी।

अभिवंश जैन, विद्यार्थी।

chat bot
आपका साथी