Intercity Express: शुरू होने जा रही है आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी, कुछ और भी ट्रेनें चलेंगी

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ा रहा ट्रेनों की संख्या। वहीं आगरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 04212 कैंट स्टेशन से 15 जून से चलेगी। ट्रेन संख्या 02433-02434 चेन्नई सेंट्रल- निजामुद्दीन का संचालन 18 जून से शुरू होगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:28 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:28 AM (IST)
Intercity Express: शुरू होने जा रही है आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी, कुछ और भी ट्रेनें चलेंगी
आगरा दिल्‍ली इंटरसिटी 14 जून से चलना शुरू हो जाएगी।

आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढा़ रहा है। दो माह से ज्यादा समय से बंद चल रही आगरा-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन 14 जून से संचालित हाेगी। इसके साथ ओखा-गुवाहाटी 18 जून से चलेगी। आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन 12 जून से सप्ताह में दो दिन संचालित होगी।

कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन 14 जून से संचालित होगी। नई दिल्ली से आगरा के लिए ट्रेन 14 जून को निर्धारित समय पर चलेगी। वहीं आगरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 04212 कैंट स्टेशन से 15 जून से चलेगी। ट्रेन संख्या 02433-02434 चेन्नई सेंट्रल- निजामुद्दीन का संचालन 18 जून से शुरू होगा। यह ट्रेन चेन्नई से हर शुक्रवार व रविवार व निजामुद्दीन से हर बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09501 व 09502 ओखा-गुवाहाटी का संचालन 18 जून से होगा। ओखा से ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी। वहीं गुवाहाटी से 21 जून से हर सोमवार को ट्रेन का संचालन होगा।

सप्ताह में दो दिन चलेगी अजमेर सुपरफास्ट

आगरा- फोर्ट - अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जून से सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को संचालित होगी। अभी तक यह ट्रेन प्रतिदिन संचालित हो रही थी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी मालवा एक्सप्रेस 10 जनू से बदले समय पर चलेगी। अब यह ट्रेन 12.43 बजे कैंट स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली ट्रेन रात 11.10 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। 

chat bot
आपका साथी