सेना भर्ती रैली : इस बार फर्जी अभ्यर्थियों और एजेंटों को पकड़ने का टूटा रिकार्ड

आनंद इंजीनियरिग कालेज में आठ मार्च तक चलेगी रैली शनिवार को मथुरा की मांट तहसील के अभ्यर्थियों ने लिया भाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:00 PM (IST)
सेना भर्ती रैली : इस बार फर्जी अभ्यर्थियों और एजेंटों को पकड़ने का टूटा रिकार्ड
सेना भर्ती रैली : इस बार फर्जी अभ्यर्थियों और एजेंटों को पकड़ने का टूटा रिकार्ड

आगरा, जागरण संवाददाता। सेना भर्ती रैली-2021 में फर्जी अभ्यर्थियों और एजेंटों को पकड़ने का रिकार्ड टूट गया है। अब तक 16 अभ्यर्थी और छह एजेंट पकड़े जा चुके हैं, जबकि आठ मार्च तक आनंद इंजीनियरिग कालेज में रैली चलेगी। शनिवार को मथुरा की मांट तहसील के 3387 (पंजीकरण संख्या 6406) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। 42 फीसद अभ्यर्थी 1600 मीटर दौड़ में फेल हो गए। 13 अभ्यर्थियों के पास कोविड मुक्त प्रमाण पत्र नहीं था, जिस पर इन्हें अनफिट घोषित करते हुए रैली से बाहर कर दिया गया।

सेना भर्ती रैली आनंद इंजीनियरिग कालेज में 15 फरवरी से शुरू हुई है, जो आठ मार्च तक चलेगी। आगरा में डेढ़ दशक के भीतर पांच रैली हुई हैं। हर रैली में तीन से पांच एजेंट और 12 से 14 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। इस बार सेना और पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। कालेज परिसर के बाहर सादा वर्दी में अभ्यर्थियों के बीच पुलिस के जवान घूम रहे हैं। दलालों से बचने के लिए लगातार घोषणा कराई जा रही है। निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि जो भी फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए, उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

आज छाता के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका : रविवार सुबह मथुरा की छाता तहसील के अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। 5245 अभ्यर्थियों ने रैली के लिए पंजीकरण कराया है। सेना भर्ती रैली एक नजर में

तारीख, तहसील का नाम, जिला, अभ्यर्थियों की संख्या

- एक मार्च, मथुरा, मथुरा, 5875

- दो मार्च, महावन, मथुरा, 4936

- तीन मार्च, खेरागढ़, आगरा, 2818

- तीन मार्च, बाह, आगरा, 3847

- चार मार्च, फतेहाबाद, आगरा, 3185

- पांच मार्च, सदर, आगरा, 5337

- छह मार्च, किरावली, आगरा, 5206

chat bot
आपका साथी