Agra Air Pollution: आगरा में आवास विकास कालोनी में सर्वाधिक प्रदूषित रही हवा

Agra Air Pollution तेज धूप निकलने से नमी खत्‍म हुई तो आगरा में प्रदूषण का स्‍तर भी बढ़ गया। शनिवार को पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कण अधिक रहे। शहर में सबसे कम प्रदूषित मनोहरपुर दयालबाग रहा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:42 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:42 AM (IST)
Agra Air Pollution: आगरा में आवास विकास कालोनी में सर्वाधिक प्रदूषित रही हवा
आगरा की आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा प्रदूषण मापा गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में शनिवार को आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही। सेक्टर तीन-बी स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एक्यूआइ 240 दर्ज किया गया। शुक्रवार को मानीटरिंग स्टेशन बंद रहा था। शहर में सबसे कम प्रदूषित मनोहरपुर दयालबाग रहा, जहां एक्यूआइ 183 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 123 से अधिक था।

संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग में वायु गुणवत्ता मध्यम और आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में खराब स्थिति में दर्ज की गई। पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, शुक्रवार, शनिवार

संजय प्लेस, 107, 184

मनोहरपुर दयालबाग, 123, 183

आवास विकास, -, 240

शास्त्रीपुरम, 117, 228

शाहजहां गार्डन, 121, 217

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 43, 122, 62

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 24, 17

ओजोन, 7, 154, 106

अति सूक्ष्म कण, 71, 315, 185

धूल कण, 69, 180, 126

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 53, 39

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 27, 49, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 1, 1

ओजोन, 8, 48, 32

अमोनिया, 5, 9, 6

अति सूक्ष्म कण, 60, 325, 183

धूल कण, 53, 166, 107

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 24, 136, 66

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 13, 64, 36

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 15, 13

ओजोन, 7, 17, 13

अमोनिया, 7, 17, 14

अति सूक्ष्म कण, 51, 343, 240

धूल कण, 65, 228, 144

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 6, 72, 32

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 20, 72, 54

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 38, 20

ओजोन, 1, 60, 36

अमोनिया, 3, 10, 6

अति सूक्ष्म कण, 59, 335, 228

धूल कण, 67, 280, 145

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 110, 28

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 33, 20

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 29, 17

ओजोन, 1, 94, 60

अमोनिया, 12, 14, 12

अति सूक्ष्म कण, 71, 324, 217

धूल कण, 75, 500, 158 

chat bot
आपका साथी