Agra Air Pollution: आगरा के इस इलाके में कम नहीं हो रहा प्रदूषण का स्‍तर, वजह है ये

Agra Air Pollution आगरा में वायु गुणवत्‍ता में ज्‍यादा सुधार दर्ज नहीं हो रहा है। आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में लगातार सबसे ज्‍यादा प्रदूषण मापा जा रहा है। उसके पीछे वजह है यहां का ट्रैफिक और क्षेत्र में चल रहीं निर्माण गतिविधियां।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:17 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:17 AM (IST)
Agra Air Pollution: आगरा के इस इलाके में कम नहीं हो रहा प्रदूषण का स्‍तर, वजह है ये
आगरा के आवास विकास इलाके में प्रदूषण लगातार बढ़ा हुआ है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को आवास विकास कालोनी में सबसे अधिक वायु प्रदूषण रहा। सेक्टर तीन-बी स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एक्यूआइ 279 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 216 से अधिक था। शास्त्रीपुरम शहर में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा। यहां एक्यूआइ 257 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 155 से अधिक था। दरअसल भारी वाहनों का यहां बढ़ता ट्रैफिक और निर्माण गतिविधियों की चलते धूल कण इसके पीछे बड़े जिम्‍मेदार हैं।

संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम, शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले हुए अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, रविवार, सोमवार

संजय प्लेस, 174, 242

मनोहरपुर दयालबाग, 143, 229

आवास विकास, 216, 279

शास्त्रीपुरम, 155, 257

शाहजहां गार्डन, 204, 254

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 44, 104, 67

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 19, 16

ओजोन, 6, 106, 65

अति सूक्ष्म कण, 113, 312, 242

धूल कण, 100, 167, 137

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 33, 55, 48

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 30, 44, 37

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 1, 1

ओजोन, 8, 23, 15

अमोनिया, 7, 12, 9

अति सूक्ष्म कण, 87, 321, 229

धूल कण, 69, 153, 119

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 44, 111, 74

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 15, 46, 31

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 13, 13

ओजोन, 7, 22, 13

अमोनिया, 9, 17, 12

अति सूक्ष्म कण, 127, 337, 279

धूल कण, 104, 200, 143

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 18, 65, 45

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 21, 55, 40

सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 24, 19

ओजोन, 2, 31, 16

अमोनिया, 2, 13, 8

अति सूक्ष्म कण, 97, 332, 257

धूल कण, 88, 191, 144

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 20, 75, 54

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 24, 13

सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 23, 19

ओजोन, 1, 36, 17

अमोनिया, 13, 22, 16

अति सूक्ष्म कण, 97, 357, 254

धूल कण, 82, 413, 152 

chat bot
आपका साथी