आगरा में दयालबाग की हवा है सबसे बेहतर, एक्‍यूआइ 100 से कम

Agra Air Pollution आगरा में लंबे समय के बाद आबोहवा में सुधार हुआ है। बुधवार को संतोषजनक स्थिति में रही वायु गुणवत्ता। दयालबाग के मनोहरपुर केंद्र पर एक्‍यूआइ घटकर आया 71 पर जबकि एक दिन पहले था 140 के स्‍तर पर।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 02:50 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 02:50 PM (IST)
आगरा में दयालबाग की हवा है सबसे बेहतर, एक्‍यूआइ 100 से कम
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में एक्‍यूआइ सबसे कम 71 मापा गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में बुधवार को मनोहरपुर में सबसे स्वच्छ हवा रही। मनोहरपुर दयालबाग स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एक्यूआइ 71 रहा, जो मंगलवार के एक्यूआइ 140 से कम था। संजय प्लेस और सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी स्थित मानीटरिंग स्टेशन बंद रहे, जिससे वहां के आंकड़े उपलब्ध नहीं हो सके।

मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम और शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। तीनों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, मंगलवार, बुधवार

संजय प्लेस, -, -

मनोहरपुर दयालबाग, 140, 71

आवास विकास, 192, -

शास्त्रीपुरम, 145, 89

शाहजहां गार्डन, 187, 87

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 25, 21

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 21, 35, 28

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 5, 1

ओजोन, 11, 94, 48

अमोनिया, 3, 6, 5

अति सूक्ष्म कण, 37, 110, 71

धूल कण, 43, 107, 69

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 2, 37, 11

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 15, 64, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 25, 16

ओजोन, 3, 66, 39

अमोनिया, 2, 8, 5

अति सूक्ष्म कण, 47, 192, 89

धूल कण, 59, 127, 83

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 11, 82, 20

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 32, 18

सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 22, 11

ओजोन, 3, 78, 57

अमोनिया, 9, 12, 11

अति सूक्ष्म कण, 41, 210, 87

धूल कण, 45, 157, 80

chat bot
आपका साथी