Agra Air Pollution: आगरा में संजय प्लेस रहा फिर सबसे अधिक प्रदूषित, शास्‍त्रीपुरम में राहत

Agra Air Pollution आगरा में फिर खराब स्थिति में पहुंची वायु गुणवत्ता। संजय प्‍लेस में गुरुवार को 292 रहा एक्यूआइ बुधवार को रहा था 258 पर। संजय प्‍लेस में बीते लगातार दो दिन से प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा हुआ है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:29 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:29 PM (IST)
Agra Air Pollution: आगरा में संजय प्लेस रहा फिर सबसे अधिक प्रदूषित, शास्‍त्रीपुरम में राहत
आगरा में संजय प्‍लेस में लगातार दूसरे दिन हवा प्रदूषित रही।

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को वायु गुणवत्ता संजय प्लेस में सबसे अधिक खराब रही। संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एक्यूआइ 292 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 258 से अधिक था। शहर में शास्त्रीपुरम सबसे कम प्रदूषित रहा। यहां एक्यूआइ 238 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 175 से अधिक था।

संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन बंद रहा, जिससे वहां के आंकड़ों की जानकारी नहीं मिल सकी। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, आवास विकास और शास्त्रीपुरम में हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

स्टेशन, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

संजय प्लेस, 111, 258, 292

मनोहरपुर दयालबाग, 84, 167, 264

आवास विकास, 117, 253, 269

शास्त्रीपुरम, 86, 175, 238

शाहजहां गार्डन, 97, 197, -

मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 34, 163, 63

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 44, 206, 103

सल्फर डाइ-आक्साइड, 6, 36, 19

ओजोन, 8, 274, 156

अति सूक्ष्म कण, 170, 362, 292

धूल कण, 126, 335, 208

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 82, 65

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 30, 93, 63

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 6, 2

ओजोन, 5, 211, 49

अमोनिया, 5, 10, 7

अति सूक्ष्म कण, 46, 388, 264

धूल कण, 63, 285, 164

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 170, 50

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 18, 77, 43

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 15, 13

ओजोन, 6, 41, 27

अमोनिया, 5, 10, 8

अति सूक्ष्म कण, 114, 407, 269

धूल कण, 109, 382, 190

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 13, 116, 35

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 23, 123, 71

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 33, 20

ओजोन, 1, 117, 58

अमोनिया, 9, 36, 21

अति सूक्ष्म कण, 83, 332, 238

धूल कण, 90, 289, 173 

chat bot
आपका साथी