Agra Air Pollution: आगरा में प्रदूषण के स्‍तर में आई कमी, एक्‍यूआइ 100 के करीब

Agra Air Pollution आगरा में शनिवार को मापा गया एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 109 शुक्रवार को 131 रहा था एक्यूआइ। हवा में बढ़ी रही धूल कणों की मात्रा। आगरा में अभी मध्‍यम स्थिति में बरकरार है आबोहवा। नवंबर में आएगी प्रदूषण के स्‍तर में तेजी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:20 AM (IST)
Agra Air Pollution: आगरा में प्रदूषण के स्‍तर में आई कमी, एक्‍यूआइ 100 के करीब
आगरा में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 100 से मामूली अधिक है।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में शनिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 109 रहा, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 131 से कम था। हवा में धूल कणों व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम और शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। पांचों मानीटरिंग स्टेशनों पर हवा में घुले धूल कणों की मात्रा अधिक दर्ज की गई। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।

शहर में कहां कितना रहा एक्यूआइ

स्टेशन, शुक्रवार, शनिवार

संजय प्लेस, 155, 106

मनोहरपुर दयालबाग, 118, 111

आवास विकास, 162, 127

शास्त्रीपुरम, 108, 107

शाहजहां गार्डन, 102, 94

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 19, 112, 30

सल्फर डाइ-आक्साइड, 7, 18, 12

ओजोन, 8, 112, 91

अति सूक्ष्म कण, 50, 197, 84

धूल कण, 78, 171, 106

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 8, 39, 13

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 34, 13

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 12, 12

ओजोन, 4, 39, 27

अमोनिया, 6, 7, 7

अति सूक्ष्म कण, 40, 210, 74

धूल कण, 73, 184, 111

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 13, 65, 18

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 11, 51, 22

सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 11, 11

ओजोन, 1, 7, 5

अमोनिया, 9, 16, 11

अति सूक्ष्म कण, 55, 277, 102

धूल कण, 77, 267, 127

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 17, 42, 24

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 11, 47, 20

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 42, 23

ओजोन, 3, 39, 22

अमोनिया, 8, 22, 15

अति सूक्ष्म कण, 47, 161, 83

धूल कण, 72, 165, 107

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 18, 93, 24

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 16, 47, 28

सल्फर डाइ-आक्‍साइड, 8, 9, 9

ओजोन, 1, 93, 74

अमोनिया, 5, 8, 7

अति सूक्ष्म कण, 48, 164, 78

धूल कण, 63, 150, 94

chat bot
आपका साथी