Agra Air Pollution: लगातार खराब हो रही आगरा की हवा, बढ़ा प्रदूषण का जहर

Agra Air Pollution खराब स्थिति में रही ताजनगरी में वायु गुणवत्ता। नमी कम हो रही है और धूल कण लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 274 रहा एक्यूआइ शुक्रवार को रहा था 213 पर। स्‍मॉग हाेने की ओर बढ़ रहा है आगरा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:28 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:28 AM (IST)
Agra Air Pollution: लगातार खराब हो रही आगरा की हवा, बढ़ा प्रदूषण का जहर
आगरा में नमी खत्‍म होने से लगातार धूल कण बढ़ रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी की हवा में वायु प्रदूषण का जहर घुलने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 274 पर पहुंच गया, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 213 से कहीं अधिक था। इसकी वजह अति सूक्ष्म व धूल कणों की मात्रा का बढ़ना है। सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही।

संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, शाहजहां गार्डन व शास्त्रीपुरम स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में और सेक्टर तीन-बी स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर बहुत खराब स्थिति में रही। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, आवास विकास, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।

शहर में कहां कितना रहा एक्यूआइ

स्टेशन, शुक्रवार, शनिवार

संजय प्लेस, 175, 256

मनोहरपुर दयालबाग, 71, 260

आवास विकास, 239, 301

शास्त्रीपुरम, 202, 277

शाहजहां गार्डन, 170, 262

आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 42, 110, 60

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 14, 81, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 21, 15

ओजोन, 21, 222, 158

अति सूक्ष्म कण, 95, 359, 256

धूल कण, 88, 199, 134

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 15, 39, 30

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 14, 10

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 13, 12

ओजोन, 11, 30, 24

अमोनिया, 5, 9, 7

अति सूक्ष्म कण, 81, 367, 260

धूल कण, 110, 327, 201

सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 24, 90, 43

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 17, 100, 45

सल्फर डाइ-आक्साइड, 10, 11, 10

ओजोन, 1, 10, 7

अमोनिया, 7, 11, 9

अति सूक्ष्म कण, 90, 403, 301

धूल कण, 118, 413, 253

शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 26, 66, 45

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 13, 36, 25

सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 21, 16

ओजोन, 1, 98, 48

अमोनिया, 10, 23, 20

अति सूक्ष्म कण, 133, 387, 277

धूल कण, 166, 399, 232

शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 101, 41

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 13, 47, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 8, 9, 9

ओजोन, 3, 184, 126

अमोनिया, 6, 14, 10

अति सूक्ष्म कण, 83, 361, 262

धूल कण, 107, 403, 229

chat bot
आपका साथी