यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट, थ्योरी के बाद अब प्रैक्टिकल का सिलेबस भी हुआ कम

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट विद्यार्थियों को दी बड़ी राहत सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक खत्म कराने होंगे आंतरिक प्रैक्टिकल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:05 AM (IST)
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट,  थ्योरी के बाद अब प्रैक्टिकल का सिलेबस भी हुआ कम
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट, थ्योरी के बाद अब प्रैक्टिकल का सिलेबस भी हुआ कम

आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड में थ्योरी में तो सिलेबस कम किया था अब प्रैक्टिकल में भी सिलेबस को कम कर दिया है। यह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत होगी।

यूपी बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का सिलेबस कम करते हुए प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले हर साल हाईस्कूल के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करना होता है, वहीं इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल फाइल तैयार करनी पड़ती है। कोरोना काल में बोर्ड ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए प्रैक्टिकल में भी 30 फीसद कोर्स कम कर दिया है। सभी कालेजों को आंतरिक प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट 31 जनवरी तक पूरे कराने होंगे। फरवरी में प्रैक्टिकल परीक्षा

पिछले साले बोर्ड ने दिसंबर से जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न करा दी थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 15 फरवरी तक विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल के अंक बोर्ड को भेज दिए जाएंगे और इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा कराई जाएगी। कोर्स कम होने से मिलेगी राहत

जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह का कहना है कि थ्योरी में 30 फीसद सिलेबस कम होने से विद्यार्थियों को राहत मिली थी। अब प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में भी सिलेबस कम होने से यकीनन परेशान चल रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। डीआइओएस कार्यालय आज भी रहेगा बंद

आगरा, जागरण संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्यालय आने की सोच रहे हैं, तो बुधवार को ही जाएं। कार्यालय मंगलवार को भी बंद रहेगा। कार्यालय के लेखा विभाग में तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के बाद डीआइओएस रवींद्र सिंह ने यह फैसला लिया।

पाजीटिव पाए गए कर्मचारी को स्वजन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। रिपोर्ट आने से पहले कर्मचारी विभाग में काम कर रहे थे और कर्मचारियों-अधिकारियोंके संपर्क में भी थे। लिहाजा हिदायत बरतते हुए विभाग को दो दिन सैनिटाइज कराने के लिए बंद कर दिया है। साथ ही संपर्क में आए या प्रभावित दिख रहे कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में जाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी