Loot with Businessman: आगरा के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू और ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी निलंबित

मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये हड़पने का मामला। वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर अधिकारी और आरक्षी पर पहले ही गिर चुकी है गाज। वाराणसी जोन द्वितीय के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन प्रदीप कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:31 AM (IST)
Loot with Businessman: आगरा के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू और ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी निलंबित
चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये हड़पने के मामले में वाणिज्‍य कर के दो और अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है।

आगरा, जागरण संवाददाता। मथुरा के चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये हड़पने के मामले में शासन सख्त है। मामले में वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिशनर, वाणिज्य कर अधिकारी और आरक्षी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था। अब शासन ने दायित्वों का निर्वहन न करने, शिथिलता बरतने व नियमों का उल्लंघन करने पर अपर मुख्य सचिव ने एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू एसआइबी डीएन सिंह व ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी अभिषेक श्रीवास्तव को भी निलंबित कर दिया गया है।

राज्य कर अनुभाग एक के अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने दोनों अधिकारियों के निलंबन का आदेश मंगलवार को जारी किया। निलंबन आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि वाणिज्य कर विभाग के तत्कालीन असिस्टेंट कमिश्नर सचल दल सप्तम इकाई अजय कुमार द्वारा व्यापारी से 43 लाख रुपये छीनने व विभागीय छवि धूमिल करने के लिए निलंबित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू एसआइबी डीएन सिंह व ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी अभिषेक श्रीवास्तव को नियंत्रक व पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन न करने, शिथिलता बरतने व उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से दोषी मानते हुए निलंबित किया जाता है।

वाराणसी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन करेंगे जांच

आरोपित आरोपों की जांच के लिए वाणिज्य कर विभाग वाराणसी जोन द्वितीय के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन प्रदीप कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू एसआइबी डीएन सिंह को एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन वाणिज्य कर, उच्च न्यायालय कार्य, प्रयागराज और ज्वाइंट कमिश्नर अभिषेक श्रीवास्तव एसआइबी अभिषेक श्रीवास्तव को वाणिज्य कर विभाग गाजियाबाद से संबद्ध किया गया है। वहीं निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार को मिर्जापुर में ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

आरोपित आरक्षी की हो चुकी है गिरफ्तारी

मामले में मुकदमा होने के बाद तीसरे आरोपित आरक्षी संजीव कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि मामले में निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार व वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी