UP TET Exam 2021: परीक्षा स्थगित होने के बाद आगरा की सड़कों पर लगा भीषण जाम, Inner Ring Road पर फंसे वाहन

UP TET Exam 2021 भीड़ के चलते फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा से लेकर लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए जाने वाली इनर रिंग रोड पर भीषण जाम लग गया है। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गइ है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:56 PM (IST)
UP TET Exam 2021: परीक्षा स्थगित होने के बाद आगरा की सड़कों पर लगा भीषण जाम, Inner Ring Road पर फंसे वाहन
फतेहाबाद रोड स्थित रमाडा होटल के पास लगा भीषण जाम।

आगरा, जागरण संवाददाता। यूपी टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) निरस्त होने के बाद घर वापसी को परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ के चलते फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा से लेकर लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए जाने वाली इनर रिंग रोड पर भीषण जाम लग गया है। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गइ है। फतेहाबाद मार्ग पर चल रहे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य के कारण पहले भी लोगों को रूट डायवर्जन और ट्रेफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था। इस पर रविवार परीक्षा निरस्त होने से जाम की समस्या बड़ी हो गइ है। इधर भगवान टॉकीज, सिकंदरा, एमजी रोड, बिजली घर, आइएसबीटी पर भी भीषण जाम के हालात हो रहे हैं।  

बता दें कि आगरा में यूपी टेट में 65328 परीक्षार्थी शामिल होने थे। इसकी पहली पहली पाली सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक 80 केंद्रों पर होनी थी, जिसमें 39351 परीक्षार्थी शामिल होते।वहीं दूसरी पाली दोपहर ढ़ाई से शाम पांच बजे तक 55 केंद्रों पर होती, जिसमें 25977 परीक्षार्थी शामिल होने थे। लेकिन पेपर लीक होने की सूचना के बाद परीक्षा को रद कर दिया गया। 

chat bot
आपका साथी