आगरा में आरटीआइ आवेदन के बाद छात्र देख सकेंगे ओएमआर शीट

आंबेडकर विवि की परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया फैसला। अनुत्तीर्ण छात्र दो विषयों में दे सकेंगे पुन परीक्षा। इसके साथ ही विवि ने वेब रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया भी बंद कर दी है। बुधवार तक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 222901 वेब पंजीकरण हो चुके हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 01:40 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:40 PM (IST)
आगरा में आरटीआइ आवेदन के बाद छात्र देख सकेंगे ओएमआर शीट
आंबेडकर विवि आगरा का पालीवाल पार्क स्थित मुख्‍य परिसर।

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा की अगर ओएमआर शीट देखना चाहते हैं तो आरटीआइ आवेदन करने के बाद देख सकेंगे। यह फैसला परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।

विश्वविद्यालय परिसर स्थित बृहस्पति भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी कुलपति प्रो. आलोक राय ने की। अब तक छात्रों को ओएमआर शीट नहीं दिखाई जाती थी, लेकिन अब वे आरटीआइ का आवेदन करने के बाद ओएमआर शीट देख सकेंगे। इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया कि मुख्य परीक्षा में जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे दो विषयों की पुन: परीक्षा दे सकेंगे।जो उत्तीर्ण हैं, लेकिन अंकशोधन चाहते हैं, वे छात्र भी किसी एक विषय की परीक्षा पुन: दे सकेंगे। उन छात्रों को भी परीक्षा फार्म भरने का मौका देने का फैसला लिया गया जिन्होंने प्रवेश तो लिया था लेकिन किसी कारणवश कालेज में रिपोर्ट नहीं कर पाए। बैठक में उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें भी रखी गईं। बैठक में कुलसचिव संजीव सिंह, वित्त अधिकारी एके सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, डा. एसपी सिंह, प्रो. अजय तनेजा आदि उपस्थित रहे।

स्नातक पाठ्यक्रमों में वेब पंजीकरण हुए बंद

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों की मांग पर दोबारा खोले गए वेब पंजीकरण बुधवार को बंद कर दिए गए। बुधवार तक स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 222901 वेब पंजीकरण हो चुके हैं। 197296 ने फीस भर दी है, 192460 ने फार्म भर दिए हैं। बीए में 93033, बीएससी में 73723 व बीएससी में 17063 वेब पंजीकरण हुए हैं। बीकाम वार्षिक में 1357, बीएएलएलबी में 3078, बीएससी बायोटेक्नोलाजी में 1173, बीसीए में 2540, बीबीए में 4214, बीए वोकेशनल में 2684, बीफार्मा में 555, बीएससी वोकेशनल कंप्यूटर एप्लीकेशन में 590, बीकाम (ई-काम) में 1045, बीएससी एग्रीकल्चर में 3466 वेब पंजीकरण हुए हैं। बीए में अब तक 14049, बीएससी में 10231,बीकाम में 2050, बीएससी एग्रीकल्चर में 2734 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है।

chat bot
आपका साथी