Crime in Relation: मुकदमा वापस नहीं लेने पर शौहर ने बीवी के अश्लील फोटो कर दिए वायरल

Crime in Relation मंटाेला की रहने वाली युवती का नाई की मंडी के युवक से हुआ था निकाह। शौहर द्वारा घर से मारपीट करके निकालने पर वर्ष 2017 में दर्ज कराया था मुकदमा। शुक्रवार को पीड़िता द्वारा एसएसपी से शिकायत करने पर दर्ज हुआ मुकदमा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:08 PM (IST)
Crime in Relation: मुकदमा वापस नहीं लेने पर शौहर ने बीवी के अश्लील फोटो कर दिए वायरल
मंटाेला की रहने वाली युवती का नाई की मंडी के युवक से हुआ था निकाह।

आगरा, जागरण संवाददाता। मुकदमा वापस नहीं लेने पर शौहर ने बीवी को धमकी दी। इसके बाद भी बीवी ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो शौहर ने उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए। इनमें कई फोटो अपनी बीवी को भी भेज दिए। शुक्रवार को पीड़िता द्वारा एसएसपी से शिकायत करने पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

मंटोला क्षेत्र निवासी युवती का निकाह आठ साल पहले नाई की मंडी के रहने वाले युवक से हुआ था। शौहर की हरीपर्वत क्षेत्र में आटो पार्टस आदि की दुकान है। शौहर की पहली बीवी की मौत हो चुकी थी। इसके चलते उसने घर की देखभाल के लिए उससे निकाह किया था। युवती के मुताबिक निकाह के एक साल तक तो सब कुछ सही रहा। इसके बाद शौहर और ससुराल वालों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा। इस दौरान उसके एक बेटी भी हो गई।

युवती के मुताबिक उसने परिवार के गरीब होने का हवाला देते हुए अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई। इस पर शौहर और ससुराल वालों ने चार साल पहले उसे गर्भवती हालत में घर से निकाल दिया। परिवार परामर्श केंद्र का सहारा लिया, लेकिन शौहर उसे रखने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस उसे ससुराल छोड़कर आई तो दरवाजे बंद कर लिए। उसने मायके में ही बेटी को जन्म दिया। शौहर से उनके पालन-पोषण के लिए खर्चा मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। इस पर उसने वर्ष 2017 में शौहर और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।

पीड़िता के मुताबिक पुलिस ने शौहर व ससुराल वालों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।पीड़िता का आरोप है कि शौहर उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। इसे लेकर उसे लगातार धमकी दे रहा था। उसने बेटियों को हक दिलाने के लिए मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया। इस पर शौहर ने जनवरी के पहले सप्ताह में उसके आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिए। यह फोटो शौहर ने निकाह के बाद उसके साथ अपने मोबाइल से लिए थे। वायरल फोटो को उसके वाट्सएप पर भी भेजा। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी