कोरोना पर प्रहार को एफमेक का जागरूकता अभियान

आगरा ट्रेड सेंटर के आसपास गांवों में किया गया जनसंपर्क एफमेक ने सेंटर में बनाया है प्री एंड पोस्ट कोविड हास्पिटल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना पर प्रहार को एफमेक का जागरूकता अभियान
कोरोना पर प्रहार को एफमेक का जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, आगरा : कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) ने शुक्रवार से जागरुकता अभियान की शुरुआत की। सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर के आसपास के गांवों में जनसंपर्क कर कोरोना के लक्षणों व बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी दी।

जूता निर्यातकों की संस्था एफमेक ने 11 मई को आगरा ट्रेड सेंटर में प्री एंड पोस्ट कोविड हास्पिटल शुरू किया है। यहां 19 मई से ओपीडी सेवा भी शुरु कर दी गई है। शुक्रवार को एफमेक की मेडिकल टीम ने सींगना के प्रधान पिटू, भदाया के प्रधान वीरपाल, अरसेना के प्रधान छिगा यादव, अकबरा के प्रधान करणवीर सिंह, रुनकता के प्रधान अनुज, कीठम के मुरारीलाल दीक्षित, पिपरौठ के प्रधान राकेश चौहान, रैपुरा जाट की प्रधान राजकुमारी आदि से संपर्क कर कोरोना के लक्षणों व बचाव के उपायों की जानकारी दी। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता की कमी को देखते हुए एफमेक की मेडिकल टीम गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक कर रही है। दो मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

एफमेक के हास्पिटल से शुक्रवार को कोरोना को मात देने वाली काजल सिंह और जमशेर सिंह को डिस्चार्ज किया गया। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर और डा. अभिषेक परिहार ने दोनों को फलों की टोकरी देकर विदा किया। भावविभोर हुए जमशेर सिंह ने कहा कि हास्पिटल में डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के बीच उन्हें परंपरागत हास्पिटल से अलग खुशनुमा माहौल मिला। काजल भी स्वस्थ होकर घर जाने पर काफी खुश नजर आईं। एल-टू श्रेणी के संक्रमितों का भी होगा इलाज

हास्पिटल प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि अभी एल-वन और एल-प्लस श्रेणी के संक्रमितों का उपचार हास्पिटल में हो रहा है। शीघ्र ही यहां एल-टू श्रेणी के संक्रमितों का उपचार भी शुरू किया जाएगा। हास्पिटल के हेल्पलाइन नंबर 9557597705 पर संपर्क कर भर्ती होने की प्रक्रिया जानी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी