Attempt to Suicide: साहूकार की ब्‍याज के चक्रव्‍यूह में फंसे पति-पत्‍नी ने बच्‍चों के साथ चुना खुदकु्शी को रास्‍ता

आगरा के शाहगंज की घटना रिश्तेदार और दोस्तों को भेजी थी खुदकु्शी की वीडियाे। वीड़ियाे देख पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़ दंपती और बच्चों को निकाला एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। एक साल पूर्व 1.15 लाख रुपये ब्याज पर लिया था थाने में सुनवाई नहीं होने का आरोप।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:09 PM (IST)
Attempt to Suicide: साहूकार की ब्‍याज के चक्रव्‍यूह में फंसे पति-पत्‍नी ने बच्‍चों के साथ चुना खुदकु्शी को रास्‍ता
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती पत्‍नी और बच्‍चों के साथ खुदकशी का प्रयास करने वाला दीपक। फोटो- जागरण

आगरा, जागरण संवाददाता। शाहगंज के ग्यासपुरा में साहूकार से परेशान पति-पत्नी और बच्चाें ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। उन्होंने खुदकुशी करने की वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजी थी। रिश्‍तेदारों ने रविवार की सुबह अपने मोबाइल पर वीडियो को देखा तो वह भागकर दंपती के घर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर दंपती और दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में निकाला। दंपती और दोनों बच्चों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। स्वजन का आरोप है कि साहूकार द्वारा परेशान करने की शिकायत थाने में की, पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

ग्यासपुरा निवासी दीपक कुमार, जूता कारीगर है। वह ठेके पर काम करता है। स्वजन के अनुसार दीपक ने साल भर पहले एक साहूकार से एक लाख 15 हजार रुपये 10 फीसद ब्याज पर लिए थे। लॉकडाउन में काम बंद होने से मूल और ब्याज नहीं चुका पा रहा था। साहूकार और उसके गुर्गे रोज घर अाकर तकादा और मारपीट कर रहे थे। इसकी शिकायत करने दीपक शाहगंज थाने में गया। पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। साहूकार का कर्जा चुकाने के लिए 23 सितंबर को अपने मकान का सौदा कर दिया। मकान खरीदने वाले से पेशगी में डेढ़ लाख रुपये मिले थे।  

स्वजन के अनुसार दीपक ने रकम मिलने के बाद साहूकार को मूल समेत ब्याज की रकम देने के लिए फोन किया। साहूकार ने उसे हिसाब करने के लिए उसे 23 सितंबर की शाम को घर बुलाया। वहां पहुंचने पर साहूकार और उसके लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की। उससे कुछ स्टांप पेपरों पर जबरन हस्ताक्ष्रर करा लिए। इसके बाद उससे फोन करा के पत्नी अनुराधा को भी चेकबुक लेकर बुला लिया। साहूकार और उसके लोगों ने अनुराधा को भी बंधक बना लिया। दोनों के साथ मारपीट की गयी। इसके बाद अनुराधा से भी कुछ कागजों और चेक पर हस्ताक्षर कराके अंगूठा लगवा लिया। दंपती से डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए।

इसके बाद उन्हें धमकी देकर अपने मोबाइल से उनकी वीडियो रिकार्डिंग की। दीपक से जबरन कहलवाया गया कि उसने तीन लाख रुपये दस फीसद ब्याज पर उधार लिए हैं। जिन्हें वह 28 अक्टूबर 2020 तक वापस कर देगा। इसके बाद साहूकार और उसके साथियों ने उसे छोड़ा। मकान का सौदा करने के बाद भी साहूकार का मूल और ब्याज की रकम नहीं चुका पाने से दीपक और अनुराधा डिप्रेशन में आ गए। दोनों ने शनिवार की रात कोल्ड ड्रिंक में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पी लिया। इस दौरान खुदकुशी का वीडियो बनाकर परिवार और परिचितों को भेजा था। सुबह कुछ रिश्तेदार ने अपने मोबाइल में दीपक के खुदकुशी की वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए। वह भागकर उसके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर दीपक, अनुराधा और दोनों बच्चों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।  

chat bot
आपका साथी