District Court: आगरा में सप्ताह में तीन दिन ही न्यायिक कार्य करेंगे अधिवक्ता, इसलिए लिया गया ये फैसला

District Court अब सिर्फ सोमवार मंगलवार और बुधवार को करेंगे कार्य। कोराेना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख सभी बार एसाेसिएशन ने लिया निर्णय। आवश्यक न्यायिक कार्यों में जमानत आवश्यक दाखिला एवं जरूरी दीवानी के वाद ही दाखिल किए जाएंगे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:24 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:24 AM (IST)
District Court: आगरा में सप्ताह में तीन दिन ही न्यायिक कार्य करेंगे अधिवक्ता, इसलिए लिया गया ये फैसला
अब सिर्फ सोमवार, मंगलवार और बुधवार को करेंगे कार्य।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता अब सप्ताह में तीन दिन ही न्यायिक कार्य करेंगे।

मंगलवार को दीवानी परिसर में सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई । इसमें सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि काेविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसकी चेन तोड़ना जरूरी है ।इसके लिए दीवानी परिसर में अधिवक्ता सोमवार, मंगलवार और बुधवार को न्यायिक कार्य करेंगे। आवश्यक न्यायिक कार्यों में जमानत, आवश्यक दाखिला, एवं जरूरी दीवानी के वाद ही दाखिल किए जाएंगे। बाकी तीन दिनों गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अधिवक्ता कोई भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इन तीनों दिनों में न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैंबर आदि को प्रशासन द्वारा सैनिटाइज कराया जाएगा।

आगरा बार एसोसिएशन के सचिव अमिताभ शर्मा के अनुसार जनपद की सभी बारों के माध्यम से उच्च न्यायालय इलाहाबााद को जिला जज के माध्यम से उक्त प्रस्ताव पारित करके प्रेषित किया जा रहा है ।इसमें जनपद न्यायालय आगरा को गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को वादकारी, वकीलों, न्याय प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बंद रखकर अवकाश रखा जाए ।

बैठक में मौजूद रहीं ये बार एसोसिएशन और उनके पदाधिकारी

आंबेडकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद्रा एवं सचिव सूरजभान भारतीय, ग्रेटर बार एसोसिएशन के भारत सिंह, आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के सत्येंद्र यादव, जेपी शर्मा, जनपद बार एसोसिएशन के गजेंद्र शर्मा, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नितिन शर्मा, यूथ बार एसोसिएशन के हेमंत भारद्वाज, आल इंडिया एडवोकेट यूनियन के अरुण कुमार सोलंकी, अधिवक्ता सहयोग समिति के वंशो बाबू, चौधरी

अजय सिंह, आगरा बार एसोसिएशन के अशोक कुमार जैन, यंग बार एसोसिएशन के नितिन शर्मा, आगरा एडवाेकेट वेलफेयर एसोसिएशन के दिनेश चंद शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे । 

chat bot
आपका साथी