CoronaVirus in Agra: आगरा में दो दिन काम नहीं करेंगे वकील, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते किया निर्णय

CoronaVirus in Agra 12 और 13 अप्रैल न्यायिक कार्य से रहेंगे विरत। विभिन्न बार एसोसिएशन ने संयुक्त बैठक में लिया फैसला। कई न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता हुए कोरोना संक्रमित। दीवानी आना अत्यंत जरूरी हो तो कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:21 PM (IST)
CoronaVirus in Agra: आगरा में दो दिन काम नहीं करेंगे वकील, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते किया निर्णय
दीवानी आना अत्यंत जरूरी हो तो कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा की दीवानी अदालतों में दो दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर विभिन्न अधिवक्ता संगठनों ने यह निर्णय किया है। अभी तक कई न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता कोरोना वायरस की चपेट में आकर से संक्रमित हो चुके हें।

आगरा बार एसोसिएशन,आगरा ग्रेटर बार एसोसिएशन, आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन, अधिवक्ता वेलयफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त आपात बैठक की। एसोसिएशनों के पदाधिकारियों कहा कि दीवानी परिसर कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गया है। कई न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और अधिवक्ताओं को कोरोना वायरस संक्रमण अपनी चपेट में ले चुका है। पदाधिकारियों ने कोरोना के चलते पूर्व में कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु का हवाला दिया।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि प्रतिदिन 15 से 20 हजार वादकारी, अधिवक्ता व कर्मचारी आदि दीवानी परिसर में आते हैं। वर्तमान में परिसर में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही है। इससे यह पता लगा पाना मुश्किल है कि परिसर में आने वाला कौन व्यक्ति बुखार आदि से पीड़ित है। विभिन्न एसोसिएशनों से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि 12 और 13 अप्रैल को जिले के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। पदाधिकारियों ने वादकारियों और आम जनमानस से आग्रह किया कि वह 12 एवं 13 अप्रैल को दीवानी परिसर न आएं। इससे कोरोना वायरस संक्रमण की चेन टूटेगी।

यदि दीवानी आना अत्यंत जरूरी हो तो कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें। वह मास्क और दो गज की दूरी पर अमल करें। बैठक में न्याय प्रशासन के माध्यम से न्यायालय परिसर में ही कोविड वैक्सीन लगवाने को प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आगरा बार के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव राम प्रकाश शर्मा, अागरा ग्रेटर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया, सचिव सुरेश कुशवाह, आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव, सचिन पवन कुमार, दिनेश कुमार शर्मा, राजीव कुलश्रेष्ठ अादि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी