बाह में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक, वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य

लंबित फाइलों के निस्तारण में हो रही देरी से नाराज हैं अधिवक्ता। अधिवक्ताओं ने दु‌र्व्यवहार का लगाया आरोप। बोले जब तक एसडीएम खेद व्यक्त नहीं करते न्यायिक कार्य नहीं होगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:00 AM (IST)
बाह में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक, वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य
बाह में एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक, वकीलों ने नहीं किया न्यायिक कार्य

जेएनएन, आगरा। लंबित फाइलों के निस्तारण को लेकर एसडीएम बाह अब्दुल बासित और अधिवक्ताओं में तीखी नोकझोंक हुई। अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाकर कार्य का बहिष्कार किया।

बाह तहसील में कार्यरत अधिवक्ता राजेश यादव के मुताबिक उन्होंने फाइलों के निस्तारण में हो रही देरी की शिकायत एसडीएम से की थी। आरोप है कि इस दौरान एसडीएम ने उनसे दु‌र्व्यवहार किया। इसकी जानकारी पर साथी अधिवक्ता भी एसडीएम से मिले और विरोध दर्ज कराया। यहां एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। आक्रोशित वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं किया। मामला तूल पकड़ते देख एसडीएम ने अधीनस्थ को पुरानी फाइलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उधर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम दु‌र्व्यवहार पर खेद व्यक्त नहीं करते, वे न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू ने एसडीएम को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है।

chat bot
आपका साथी