CM in Agra: CM Yogi कल आएंगे आगरा, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा प्रशासनिक अमला

CM in Agra कल दोपहर 12 बजे आएंगे मुख्यमंद्धी योगी आदित्यनाथ। आगरा में कोविड और नान कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं में किया जा रहा सुधार डाक्टर जूनियर डाक्टर और कर्मचारियों को किया गया अलर्ट। इमरजेंसी और मेडिसिन वार्ड में व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:55 PM (IST)
CM in Agra: CM Yogi कल आएंगे आगरा,  व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा प्रशासनिक अमला
डाक्टर, जूनियर डाक्टर और कर्मचारियों को किया गया अलर्ट।

आगरा, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को दोपहर 12 बजे आगरा पहुंचेंगे। वे यहां एसएन मेडिकल कालेज सहित अन्य अस्पतालों की नब्ज टटोलेंगे। देर रात तक अधिकारिक कार्यक्रम घाेषित होगा। हालाकि एसएन में तैयारी शुरू हो गई हैं। कोविड हास्पिटल से लेकर नान कोविड वार्ड में व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं। डाक्टर, जूनियर डाक्टर और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। एसएन मेडिकल कालेज में दो कोविड वार्ड हैं। यहां 220 बेड हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज, तीमारदारों को मरीजों के इलाज की जानकारी न देना सहित अन्य अव्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। कोविड वार्ड में डयूटी कर रहे डाक्टर, जूनियर डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को हर मरीज पर नजर रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इमरजेंसी और मेडिसिन वार्ड में व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं। एसएन में 80 डाक्टरों की होगी नियुक्ति, आठ घंटे की डयूटी के 1 .50 लाख रुपये एसएन के कोविड हास्पिटल में डयूटी करने के लिए डाक्टर, नान पीजी और एमबीबीएस के छात्रों को संविदा पर रखा जाएगा। इसके लिए 17 मई को इंटरव्यू होंगे। मेडिसिन, एनेस्थीसिया सहित अन्य विशेषज्ञों को 1. 50 लाख रुपये मानदेय दिया जाएगा। वहीं, एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप कर चुके नान पीजी चिकित्सकों को 70 हजार और एमबीबीएस कर चुके छात्रों को 300 रुपये हर रोज दिए जाएंगे। 14 दिन की डयूटी के बाद तीन दिन क्वारंटीन रहना होगा, इसका भी भुगतान किया जाएगा। वहीं, संविदा पर 21 हजार रुपये के मानदेय पर नर्स रखी जाएंगी। प्राचार्य डा संजय काला ने बताया कि संविदा पर डाक्टरों की नियुक्ति के लिए 17 मई को वाक इन इंटरव्यू होगा। 25 फीसद बेड खाली, पोस्ट कोविड वार्ड फुल एसएन के दो कोविड वार्ड के अप्रैल के अंत में बेड फुल हो गए थे। अब 25 फीसद बेड खाली हैं। मगर, पोस्ट कोविड वार्ड फुल हो गया है। यहां 100 बेड हैं। 

chat bot
आपका साथी