गांवों में फैल रही बीमारी, सफाई का रखना होगा ध्यान

अपर निदेशक स्वास्थ्य व संयुक्त निदेशक ने बुखार से मृत बचों के स्वजन को बंधाया ढांढस पिनाहट के गांव राटौटी में 85 में से 25 और चांदनी चौक में 65 में से 31 लोगों को था बुखार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:05 AM (IST)
गांवों में फैल रही बीमारी, सफाई का रखना होगा ध्यान
गांवों में फैल रही बीमारी, सफाई का रखना होगा ध्यान

जागरण टीम, आगरा। बुखार से दो बच्चों की मौत के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डा. एके सिंह और संयुक्त निदेशक डा. प्रदीप शर्मा मृत बच्चों के घर पहुंचे और स्वजन को ढांढस बंधाया। उनसे बीमारी के कारणों की जानकारी भी ली गई। कहा कि गांवों में बीमारी फैल रही है। ऐसे में साफ-सफाई का ख्याल रखना होगा। कई दिनों तक पानी जमा है तो उसे फैला दें। उसमें मच्छर पनप सकते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार को गांव की सफाई कराने व कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

पिनाहट के राटौटी निवासी प्राची शर्मा (09) पुत्री प्रमोद शर्मा और चांदनी चौक निवासी अमन (03) पुत्र राजेंद्र वर्मा की बुधवार को मौत हो गई थी। गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारी दोनों के घर पहुंचे और स्वजन से बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। राटौटी में 85 और चांदनी चौक में 65 लोगों की जांच की गई। राटौटी में 25 व चांदनी चौक में 31 बुखार के मरीज निकले। उनके खून के नमूने लिए गए हैं। पिनाहट सीएससी पर शुरू हुई सीबीसी जांच

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य अधिकारियों का दौरा होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर चार माह से बंद पड़ी सीबीसी जांच (कंपलीट ब्लड काउंट) शुरू करा दी गई। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। अब उन्हें खून व प्लेटलेट्स की जांच के लिए शहर नहीं भागना पड़ेगा। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर सीबीसी जांच शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में मरीज जांच कराने पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी