Verification: ADA कराएगा किराये की दुकानों का सत्यापन, खुलेगी पोल

शहर के 13 स्थलों में हैं एडीए की दुकानें लगातार मिल रही थीं शिकायतें। कई दुकानदारों ने दुकानों को दिया है बेच। जयपुर हाउस वेस्ट इदगाह ट्रासंपोर्ट नगर अशाेक नगर जीवनी मंडी शिवाजी नगर विजय नगर समेत कइ स्थानों पर हैं दुकानें।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 09:41 AM (IST)
Verification: ADA कराएगा किराये की दुकानों का सत्यापन, खुलेगी पोल
एडीए किराये की दुकानों का सत्यापन कराने जा रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) किराये की दुकानों का सत्यापन कराने जा रहा है। यह दुकानें दस से 25 साल पूर्व किराये पर उठाई गई थीं। दुकानों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। दुकानें शहर के 13 स्थलों में हैं। कई दुकानदारों ने दुकानों को बेच दिया है। एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दुकानों का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है।

इन योजनाओं की होगी जांच

- जयपुर हाउस 13 में दुकान संख्या 27, 33, 65, 75, 84, 85, 95, 100, 104, 121, 123, 145, 146। गैराज संख्या 1, 3, 4, 5

- वेस्ट ईदगाह 5 में दुकान संख्या 1, 2, 4, 5, 6

- ट्रांसपोर्ट नगर 2 में दुकान संख्या 6 और 7

- अशोक नगर 1 में दुकान संख्या 1

- जीवनी मंडी 4 में कियोस्क संख्या 5, 6, 8, 9

- ताज काम्प्लेक्स में दुकान संख्या 1 से 7 भूतल

- शिवाजी नगर 10 में दुकान संख्या 1 से 10

- नार्थ विजय नगर 10 में दुकान संख्या 1 से 8 तक और 10, 11

- लाजपत कुंज गेस्ट हाउस

- पर्यटन केंद्र प्रतापपुरा-1

- तोता का ताल 7 में दुकान संख्या 14, 15, 16, 18, 25, 39, 40

- अशोक नगर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग एचआइजी में 1/3, 1/6, 2/3, 2/8, 3/16, 3/9, 3/5, 3/14, 2/4, 3/11, 3/13, 1/13, 3/10, 3/12, 3/13, 2/13, 1/14, 1/8, 1/15, 3/4, 2/10, 1/16, 2/15

- न्यू राजा की मंडी फ्लैट संख्या बी-1/3, ए-1/4, बी-6/3, बी-6/4 

chat bot
आपका साथी