Water Conservation: रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर ADA सख्त, 1235 ग्रुप हाउसिंग और भवन स्वामियों को नोटिस

Water Conservation 300 वर्ग मीटर से अधिक पर जरूरी है सिस्टम लगाना जल्द एडीए की टीम करेगी सत्यापन। आवासीय और व्यावसायिक भूखंड के स्वामी हैं शामिल। सिस्टम की हालत कैसी है। इसकी जानकारी मांगी गई है। नोटिस का जवाब न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:08 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:08 AM (IST)
Water Conservation: रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर ADA सख्त, 1235 ग्रुप हाउसिंग और भवन स्वामियों को नोटिस
300 वर्ग मीटर से अधिक पर जरूरी है सिस्टम लगाना

आगरा, जागरण संवाददाता। बारिश की हर बूंद को बचाने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ठोस कदम उठाने जा रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है या नहीं, इसका जल्द सत्यापन होगा। 300 वर्ग मीटर से अधिक पर सिस्टम लगाया जाना चाहिए। घोषणा पत्र के बाद भी सिस्टम न लगाने वाले भवन स्वामियों और ग्रुप हाउसिंग के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। एडीए उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पैंसिया ने 1235 ग्रुप हाउसिंग और भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें आवासीय और व्यावसायिक भूखंड के स्वामी भी हैं।

बारिश की हर बूंद को बचाना जरूरी 

मंडलायुक्त अमित गुप्ता का कहना है कि आगरा में भूगर्भ जलस्तर तेजी से गिर रहा है। ऐसे में बारिश की हर बूंद को बचाना जरूरी है। लोगों को खुद जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। जरूरत के हिसाब से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना चाहिए। नियमित अंतराल में छतों की सफाई करते रहना चाहिए।

रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की मरम्मत के आदेश

डीएम प्रभु एन सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है। सिस्टम की मरम्मत कराई जाए। इस मानसून में बारिश की एक बूंद को बर्बाद न जाने दिया जाए।

- तीन सौ वर्ग मीटर से अधिक के मकानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है। जल्द ही इसका सत्यापन भी कराया जाएगा। ऐसे ग्रुप हाउसिंग और भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है।

डा. राजेंद्र पैंसिया, उपाध्यक्ष एडीए

- शहर के 1235 ग्रुप हाउसिंग और लोगों को नोटिस जारी किया है। इनसे पूछा गया है कि भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है या नहीं। सिस्टम की हालत कैसी है। इसकी जानकारी मांगी गई है। नोटिस का जवाब न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- आरके सिंह, मुख्य नगर नियोजक एडीए

यह हैं कुछ भवन स्वामी और ग्रुप हाउसिंग, जिन्हें नोटिस जारी किया गया

- चंद्र कुमार जैन, प्लाट संख्या ई-3 ताजनगरी फेज-2

- रविंद्र कुमार भाटिया, जसोरिया एंक्लेव

- इश्तियाक हुसैन, प्लाट संख्या 147 ताजनगरी फेज-2

- राजीव पाल सिंह, हसनपुरा

- सुनीला कुमारी, सिकंदरा

- मनदीप कौर, प्रतीक विहार

- नरोत्तम कुंज कालोनी के अध्यक्ष व सचिव

- अमरलोक कालोनी के अध्यक्ष व सचिव

- लक्ष्मी नगर के अध्यक्ष व सचिव

- विमल एंक्लेव के अध्यक्ष व सचिव

- विमल सिटी के अध्यक्ष व सचिव

- राधा किशन एंक्लेव के अध्यक्ष व सचिव

- शेखर रेजीडेंसी के अध्यक्ष व सचिव

- कृष्णा वाटिका के अध्यक्ष व सचिव

- सीता राम वाटिका के अध्यक्ष व सचिव

- कृपा पावन धाम के अध्यक्ष व सचिव 

chat bot
आपका साथी