आदित्य ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीत रचा इतिहास

फाइनल मुकाबले में सर्विसेज के आकाश से नहीं पा सके पार इस भार वर्ग में उप्र को मिला यह पहला रजत पदक है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:00 PM (IST)
आदित्य ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीत रचा इतिहास
आदित्य ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीत रचा इतिहास

आगरा, जागरण संवाददाता । कर्नाटक के बेल्लारी में हुई पांचवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ताजनगरी के आदित्य यादव ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। आदित्य को फाइनल में सर्विसेज के आकाश ने हराया। प्रतियोगिता में 67 किग्रा भार वर्ग (वेल्टरवेट) में आदित्य ने उप्र का प्रतिनिधित्व किया। इस भार वर्ग में उप्र को मिला यह पहला रजत पदक है।

उप्र टीम के चीफ कोच व ताजनगरी निवासी गौरव ठाकुर ने बताया कि आदित्य ने पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश के मुक्केबाज को 5-0, प्री-क्वार्टर फाइनल में पंजाब के मुक्केबाज को 5-0 और क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में हराया। सेमीफाइनल में राजस्थान के मुक्केबाज को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आदित्य को सर्विसेज के आकाश ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। आदित्य कोरोना काल से पूर्व मेरठ हास्टल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। रजत पदक जीतने पर उप्र मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष सीपी तेवतिया, महासचिव अनिल कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी ने शुभकामनाएं दी हैं। टीम ने जीते तीन पदक

प्रतियोगिता में आदित्य के रजत पदक समेत उप्र की टीम ने तीन पदक जीते। नोएडा के रवि ने 48 किग्रा और वाराणसी के अभिषेक यादव ने 63.5 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह प्रदेश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस प्रतियोगिता में मिली सफलता से प्रदेश के मुक्केबाजों का हौसला बढ़ेगा। वह भी आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी और प्रयास करेंगे। मुक्केबाजी से जुड़े खिलाड़ियों में इस कामयाबी से हर्ष है।

chat bot
आपका साथी