जरार में सगे भाइयों ने फीरोजाबाद के मजदूर को रस्सी से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज

गिरवी रखे टेलिविजन को छुड़ा न पाने पर हुई थी तकरार मजदूर की पिटाई का 17 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:45 AM (IST)
जरार में सगे भाइयों ने फीरोजाबाद के मजदूर को रस्सी से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज
जरार में सगे भाइयों ने फीरोजाबाद के मजदूर को रस्सी से बांधकर पीटा, मुकदमा दर्ज

जेएनएन, आगरा। गिरवी रखे टेलिविजन को छुड़ा न पाने पर हुए विवाद में सगे भाइयों ने फीरोजाबाद के मजदूर को रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पीटा। बाह पुलिस ने मजदूर का मेडिकल कराकर दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उनकी तलाश में दबिश भी दी लेकिन वे नहीं मिले। मजदूर की पिटाई का 17 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नगला खंगर, फीरोजाबाद का मूल निवासी सुशील बाह के जरार कस्बे में रहकर मजदूरी करता है। सुशील के मुताबिक चार वर्ष पहले उसने अपना टेलिविजन 10 हजार रुपये में गांव के ही सुधीर के यहां गिरवी रखा था। वह इसे छुड़ा नहीं पाया। इधर, सुधीर तकादा कर रहा था। शुक्रवार शाम 5:30 बजे सुशील का सुधीर से आमना-सामना हो गया। तकादे पर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी बीच सुधीर का भाई गोविंदा पहुंच गया। उसने सुशील के हाथ पैर बांधे। इसके बाद दोनों भाइयों ने सुशील को जमकर पीटा। यह देख भीड़ जमा हो गई। यहां किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इधर, घटना के बाद सुशील घायल अवस्था में जरार पुलिस चौकी पहुंचा। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश में दबिश दी लेकिन वे नहीं मिले। इंस्पेक्टर बाह वीआर दीक्षित का कहना है कि पैसे के लेनदेन में उनमें मारपीट हुई है। दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी