Jumped from Flyover: फ्लाई ओवर से छलांग लगाने वाले युवक की आगरा में मौत

Jumped from Flyover फीरोजाबाद में शुक्रवार शाम को कोटला चुंगी के पास कूद गया था युवक। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज अस्पताल में तोड़ा दम। पोस्‍टमार्टम के बाद भेजा जाएगा शव युवक के घर। फ्लाई ओवर से कूदने के कारण का पता नहीं चला है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:09 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:09 PM (IST)
Jumped from Flyover: फ्लाई ओवर से छलांग लगाने वाले युवक की आगरा में मौत
फ्लाईओवर से छलांग लगाने वाले युवक की मौत। प्रतीकात्‍मक फोटो

आगरा, जेएनएन। शुक्रवार की शाम कोटला चुंगी के पास ओवर ब्रिज से छलांग लगाने वाले युवक की रात में आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। शव का पोस्टमार्टम आगरा में ही कराया जा रहा है। युवक के कूदने के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है।

शुक्रवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे कोटला चुंगी के पास राहगीरों की भीड़भाड़ थी। इस बीच डीएवी इंटर कालेज के पास रजत बुक स्टोर के सामने अचानक युवक ओवरब्रिज से गिरा। लोगों की भीड़ जुट गई तब तक वह गंभीर हालत में पड़ा था। कोटला चुंगी चौकी पुलिस गाड़ी में युवक को ट्रामा सेंटर ले गई। युवक के सिर में गंभीर चोट है। इंस्पेक्टर उत्तर अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि युवक के हाथ पर राहुल-पूजा लिखा था। उसकी जेब में एसबीआइ का एटीएम कार्ड मिला है, जिसमें फईमा बेगम निवासी दीदामई लिखा है। दीदामई में जानकारी करवाई गई, लेकिन कोई उसके बारे में नहीं बता पाया। सरकारी ट्रामा सेंटर से उसे आगरा रेफर कर दिया गया था। आगरा में उसकी मौत हो गयी। युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से युवक के बारे में जानकारी मिल सकी। इंस्पेक्टर उत्तर अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि युवक की शिनाख्त कलीम पुत्र गुड्डू निवासी शाहगंज आगरा के रूप में हुई। जबकि हाथ पर राहुल लिखा  हुआ था। परिवारीजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। फ्लाई ओवर से कूदने के कारण का पता नहीं चला है।

chat bot
आपका साथी