स्कूल जा रहे मासूम के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने दिखाई तेजी तो रुका अपराध

फतेहाबाद के थाना निबोहरा की घटना। आठ वर्षीय बालक जा रहा था स्कूल।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 01:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 01:26 PM (IST)
स्कूल जा रहे मासूम के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने दिखाई तेजी तो रुका अपराध
स्कूल जा रहे मासूम के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने दिखाई तेजी तो रुका अपराध
आगरा, जागरण संवाददाता। पुलिस की सक्रियता के कारण एक परिवार का चिराग अपराधियों के चंगुल में आने से बच गया। फतेहाबाद के थाना निबोहरा के डंडनिया पुरा निवासी आठ वर्षीय अपहर्त बालक को पुलिस ने मुक्त करा लिया।

घटना बुधवार सुबह की है। आठ वर्षीय दिनेश पुत्र सौपाल सिंह अपने सहपाठियों के साथ सुबह स्कूल जा रहा था। स्कूल के रास्ते में दो बाइक सवार आए और दिनेश को उठा लिया। सहपाठियों के शोर से ग्रामीण एकत्र हो गए और 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पीआरवी और पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

बाइक सवार पुलिस को देख घबरा गए और बालक को सड़क किनारे छोड़कर भाग खड़े हुए। हालाकि पुलिस ने काफी देर तक अपहर्ताओं का पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे। वारदात के बाद से बालक  और परिजन सहमे हुए हैं। परिजन किसी से रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी