Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर खूब उड़ेंगी आगरा में पतंगें, डोरेमोन और स्‍पाइडरमैन भिड़ेंगे आसमान में

आगरा के थोक पतंग बाजार में कालामहल में पतंग प्रेमियों की डिमांड को देखते हुए शनिवार को साप्‍ताहिक बंदी के दौरान भी खोली गईंं दुकानें। रविवार होने के अलावा बाजार बंदी के चलते लोग हैं घरों में। इस बार आसमान में जमकर लड़ेंगे पतंगों के पेच।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:56 AM (IST)
Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर खूब उड़ेंगी आगरा में पतंगें, डोरेमोन और स्‍पाइडरमैन भिड़ेंगे आसमान में
कालामहल बाजार में गंगा दशहरा के लिए तैयार पतंगें व मांझा।

आगरा, जागरण संवाददाता। रविवार को गंगा दशहरा पर खूब पतंगबाजी होने की तैयारी है। इसके लिए साप्ताहिक बंदी से पहले ही पतंग और मांझे की खरीदारी कर ली थी। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पतंग का बाजार भी प्रभावित है। सबसे ज्यादा मांग छोटा भीम, डोरा और डोरेमान पतंग की रही।

काला महल स्थित पतंग बाजार के दुकानदार आसिफ ने बताया कि पहले गंगा दशहरा पर एक हफ्ते पहले पतंग और मांझे की बिक्री शुरू हो जाती थी। लेकिन इस साल बाजार में काफी असर देखा जा रहा है। कारोबार 40 फीसद तक प्रभावित है। इस कारण पतंग और मांझे की कीमत भी बढ़ गई हैं।

छोटा भीम और डोरेमान पतंग की मांग

पतंग का सबसे ज्यादा शौक बच्चों को होता है, इसलिए इस बार उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर वाली पतंग की खूब मांग रही। छोटा भीम, डोरा द एक्सप्रोलर, डोरेमान, स्पाइडर मैंन आदि कार्टून कैरेक्टर वाली पतंग खूब बिकी। वहीं बड़े लोगों ने भी साप्ताहिक बंदी के कारण बड़े साइज की पतंगें खरीदी। इस बार पतंग एक, दो, पांच, 10 और 15 रुपये तक में उपलब्ध हुई। वहीं बरेली का मांझा सबसे ज्यादा बिका, जिसका चरखा 250 से 500 रुपये के बीच बिका।

chat bot
आपका साथी