रेलवे लाइन पर फंसा डंपर, तीन घंटे तक रहा आगरा- इटावा रेलमार्ग बाधित

ट्रक में लदी थी गिट्टी, पिछला पहिये रेलवे लाइन में अटके तो आगे के पहिये मिट्टी में धंसे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 12:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 12:42 PM (IST)
रेलवे लाइन पर फंसा डंपर, तीन घंटे तक रहा आगरा- इटावा रेलमार्ग बाधित
रेलवे लाइन पर फंसा डंपर, तीन घंटे तक रहा आगरा- इटावा रेलमार्ग बाधित

आगरा(जागरण संवाददाता):

आगरा- इटावा रेलवे ट्रेक गिट्टी से लदे एक डंपर के कारण तीन घंटे तक बाधित रहा। तीन घंटे तक मेन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रही तो आगरा कैंट से मैनुपरी जाने वाली डेमो पैसेंजर भी करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। इसके चलते रेल यात्रियों को खासी परेशानी हुई।

मामले के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे फतेहाबाद क्षेत्र के गांव महाराम के पास से गुजर रही रेलवे लाइन का काम चल रहा है। यहां से रेलवे के ठेकेदार का डंपर गुजर रहा था। ट्रक में गिट्टी भरी हुई थी। रेलवे लाइन पार करते वक्त डंपर का आगे का पहिया किनारे से पड़ी मिट्टी में धंस गया। इधर डंपर के पिछले पहिये रेलवे लाइन पर ही अटके हुए थे। स्थानीय कर्मचारियों ने डंपर को निकालने की तमाम कोशिशें की लेकिन सफल नहीं हुए। अधिकारियों को सूचित किया गया। इस दौरान आगरा कैंट से मैनपुरी चलने वाली डेमो पैसेंजर का भी समय हो रहा था। मेन लाइन पर डंपर फंसने के कारण पहले से पंद्रह मिनट लेट चल रही डेमो पैसेंजर करीब बीस मिनट तक खड़ी रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी भी हुई। दरअसल पैसेंजर ट्रेन में अधिकतर रोज अपडाउन करने वाले यात्री ही जाते हैं लेकिन ट्रेन देर से चलने के कारण कई लोगों के दैनिक कार्य बाधित हो गए। यातायात बाधित होता देख रेल अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाई। जिसके माध्यम से डंपर में लदी गिट्टी को निकाला गया। डंपर खाली होने के बाद ही रेलवे लाइन से हट सका। इस सारी प्रक्रिया में तीन घंटे तक मेन लाइन पर रेल यातायात बाधित रहा।

chat bot
आपका साथी