कोरोना ने बिगाड़ा 800 शादियों का मुहूर्त

कोरोना की चपेट में आए शादी वाले कई घर-परिवार बचाव के कारण टालने पड़ रहे आयोजन वेडिग इंडस्ट्री को हुआ करोड़ों का नुकसान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:00 PM (IST)
कोरोना ने बिगाड़ा 800 शादियों का मुहूर्त
कोरोना ने बिगाड़ा 800 शादियों का मुहूर्त

आगरा, जागरण संवाददाता। कोविड के कारण चारों तरफ हाहाकार मचा है। ऐसे में सहालग पर भी कोरोना का साया छा गया है। अप्रैल से जून तक होने वाले 800 से अधिक वैवाहिक आयोजन स्थगित किए जा चुके हैं। मंडप संचालकों के पास रोज कार्यक्रम स्थगित करने के फोन पहुंच रहे हैं। शादी वाले घरों में कोविड ने दस्तक देकर हाल खराब कर दिया। दूल्हा संक्रमण की चपेट में है तो कहीं दुल्हन का पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित हो चुका है। कुछ शादी वाले घर ऐसे हैं, जिनमें मौत हो चुकी है और कुछ परिवारों ने साप्ताहिक बंदी के कारण स्थगित कर नवंबर के बाद शादी करने का फैसला किया है। उप्र वेडिग इंडस्ट्री एसोसिएशन के संयोजक मनीष अग्रवाल का कहना है कि सभी शादियां शहर के बड़े मंडप और फार्म हाउस में बुक की गई थीं। इनमें अतिथियों की संख्या एक हजार तक निर्धारित थी, लेकिन अब स्थगित होने के कारण मंडप संचालक परेशान हैं। कुछ आयोजन नवंबर तक के लिए टाल दिए गए हैं। वेडिग इंडस्ट्री से जुडे़ लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। बस हो रही रस्में पूरी

बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन निरस्त हो गए हैं, लेकिन इसके बाद बहुत से परिवार पहले से तय कार्यक्रम कर रहे हैं। हालांकि इन आयोजनों में रौनक नहीं दिख रही है। जिन लोगों ने बड़ी संख्या में मेहमानों को बुलाने की तैयारी की थी, वे अब गिने-चुने स्वजन के साथ ही रस्में पूरी कर रहे हैं। सुरक्षा और बचाव के लिए टाला विवाह

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बहुत से लोगों ने सुरक्षा और बचाव के चलते आयोजन निरस्त कर दिए हैं। ऐसे में इन लोगों द्वारा जो बुकिग की गई थीं, उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है। कोई नवंबर में आयोजन करने तो कोई नई तारीख देखकर बताने की बात कह रहा है। - कोरोना की चपेट में आए शादी वाले कई घर-परिवार, बचाव के कारण टालने पड़ रहे आयोजन

- वेडिग इंडस्ट्री को हुआ करोड़ों का नुकसान

chat bot
आपका साथी