78 फीसद गांवों के प्रधान घोषित

549 प्रधान 910 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का परिणाम जारी जिला पंचायत सदस्य के भी कुछ पदों का परिणाम घोषित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 01:13 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 01:13 AM (IST)
78 फीसद गांवों के प्रधान घोषित
78 फीसद गांवों के प्रधान घोषित

आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में मध्यरात्रि तक जिले 549 ग्राम पंचायत प्रधान पदों पर उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किए जा चुके थे। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 910 पदों पर परिणाम घोषित हो चुका है। जिला पंचायत सदस्य के भी कुछ पदों का परिणाम आ चुका है। कई पदों पर देर रात तक मतगणना जारी रही। कुछ जगह भाजपा तो कुछ जगह पर बसपा प्रत्याशी आगे चल रहे थे।

जिले में 15 स्थानों पर पंचायत चुनावों की मतगणना की जा रही है। ग्राम प्रधान के 688 पदों पर हुए चुनाव के सापेक्ष 549 पदों का परिणाम जारी हो चुका है। दो पदों पर पहले ही निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के 9180 पदों में से 6408 पर पहले ही निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं। 504 पदों पर ही चुनाव हुआ। इसमें से 267 पदों का परिणाम आ चुका है। शेष पद रिक्त हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1257 पदों सापेक्ष 1174 पर चुनाव हुआ था। इसमें से 910 का परिणाम आ चुका है। 83 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं। सबसे कड़ा मुकाबला जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को लेकर है। भाजपा के कई दिग्गज चुनावी मैदान में है। कुछ जगहों पर भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर चल रही है। प्रधान पद पर ये हुए निर्वाचित

बाह: 50 ग्राम पंचायतों वाले बाह ब्लाक में नरहौली से बीबता, जरार से सियाराम, रामपुर चंद्रसैनी से रामप्रवेश, गोपालपुरा से संतोष, चांगौली से लाखन, फरैरा से मंजू, रैपुरा भदौरिया से राधामोहन, मई से गौरव, बैरी से मीरा देवी, मुड़ियापुरा से हरी सिंह, बिचौला से जगवीर, बिजौली से विनोद कुमार, कैंजरा से क्षिपकी देवी, विक्रमपुर से रीमा देवी, बमरौली से शिवदास, बटेश्वर से नेकसी, भदरौली से सेवाराम, जेवरा से सोनवीर, रजपुरा से पूजा, सुंसार से रामनाथ, गौंसिली से वच्छराज, इटायली से अनीता, फरैरी से रमेश, सिंहगोटखेड़ा से सौरभ, बड़ौस से ईश्वरदास, गुंगावली से रड्क्षवद्र ड्क्षसह, सिमराई से जयवीर, चमरौआ से अमित कुमार, रुदमुली से बबीता, प्रतापुरा से श्रीदेवी, पड़कौली से शैलेंद्र निर्विरोध, स्याइच से बच्चू ड्क्षसह, बासौनी से राजन श्री, बिठौली से रामदेवी, ऐमनपुरा से राजकुमारी, मंगदपुर से वीरेंद्र सिंह, डेरक से जयनरायण, तरासौ से मूला देवी, क्वारी से लक्ष्मी, सिधावली से कुलदीप, सन्नपुरा से बलवीर, कलींजर से श्याम मोहन, भरतार से मुन्नी देवी, लाखनपुरा खालसा से राजकुमार, अभयपुरा से रामसेवक, दोदापुरा से नवल ड्क्षसह, चौड्क्षसगी से राजबहादुर, बरहा से राजकुमार, कुंवरखेड़ा से विनीता देवी, पार्वतीपुरा से सुनीता देवी निर्वाचित हुए हैं। जैतपुर: रीछापुरा से प्रवीन कुमार, नहटौली से महेश चंद, करनपुरा से बजरंग ड्क्षसह, क्यारी से साधना, उदयपुरा कलां से मुन्नेश, बिठ्ठौना से आशा देवी, नंदगवां से रश्मि, महुआशाला से कपूरी देवी, मालौनी से सुमन देवी, चौरंगाहार से जीतेंद्र, मढ़ेपुरा से सीमा देवी, खोहरी से सत्यराम, खेड़ा राठौर से विजयपाल ड्क्षसह, जैतपुर कलां से राकेश कुमार, अमाही से विमलेश, फतेहपुरा से पुष्पा देवी, प्यारमपुरा से श्याम बाबू, चित्राहाट से बृजेश कुमार, कचौराघाट से वीरेंद्र ड्क्षसह, नयेपुरा से मल्ला देवी, पई से छाया, उधन्नपुरा से विद्याराम, शाहपुर ब्राह्मण से कृष्ण कुमार, नौगवां से मीरा देवी, बड़ागांव से राजकुमारी, सामरेमऊ से सामंती देवी, रूपपुरा से राहुल, कमतरी से राजकुमार, पहाड़पुरा से ऊषा देवी, कूकापुर से राहुल कुमार, गढ़ी प्रताप पुरा से लाल ड्क्षसह, मऊ से उदयभान, शाहपुर गूजर से सुनीता देवी, कोरथ से राजेश ड्क्षसह, मुकुटपुरा से श्यामकृष्ण, खिलावली से दलवीर ड्क्षसह, पारना से जयश्री, गढ़ी बरौली से अशोक कुमार, संजेती से गोकरन ड्क्षसह, सुजानपुरा से श्यामड्क्षसह, गढ़वार से रामवीर, वैदपुरा से मोतीलाल, गढ़ी रम्मपुरा से श्रीप्रकाश, चौरंगाबीहड़ से सुनील, चंदपुर से सुनील कुमार निर्वाचित हुए। खेरागढ़: रुधउ से प्रहलाद सिंह, विधौली से महेंद्र सिंह, विश्रामपुर से लाखन सिंह, सितौली से देवीचरण, अटा से लक्ष्मी देवी, गोरऊ से मोहन सिंह, लालपुर से लीला देवी, लखनपुरा से बीपी सिंह, महुआखेड़ा से धर्मपाल सिंह, रसूलपुर से अचल सिंह, बसई से रामप्रकाश, चीत से बनिया, सोन से दीवान सिंह, खानपुर से गोविद सिंह, कुल्हाड़ा से ओमवीर सिंह, डांडा से दुर्गेश, औरंगपुर से मुन्नी, बीसलपुर से हाकिम सिंह, सरैंडा से कल्याण सिंह, ऊंटगिर से यतेंद्र कुमार, दनकशा से प्रीति, दूल्हे खां से मीना, पहाड़ी कलां से रज्जो, भाकर से रानू कुमारी, दिगरौता से सतेंद्र सिंह, घुसियाना से नूतन सिंह, सालेहनगर बरबर से कैलाशी, कुकंडई डूंगरवाला से उर्मिला, कागारौल से पिस्तादेवी, वकालपुर से सुमन, अयेला से संगीता, भिलावली से भगवान दास, रिठौरी से उदय सिंह, भैसोन से पूजा, बेरी चाहर से सतेंद्र सिंह और बुरहरा से जितेंद्र सिंह प्रधान निर्वाचित हुए हैं।

पिनाहट: अरनोटा से रूमादेवी, बसई अरेला से सुभाष, मानिकपुरा से राजेश कुमार, नगला भरी से उदय सिंह, गजौरा से आशाराम, सुताहरी से मायाराम, सिकतरा से मायाराम, चचिहा से मनीषा देवी, उटसाना से ओमवती, अर्जुनपुरा से ललित शर्मा, नगरा दलेल से शारदा देवी, बसई भदौरिया से विजय सिंह, कांकरखेडा से रामसखी, बलाई से राजेश, उदयपुर खालसा से दुर्गेश देवी, उमरैठा से प्रदीप सिंह, बघरैना से गिरिजा देवी, क्योरी से अंबेश, लड़उआपुरा से नीलम देवी, हुसैनपुरा से सुनीता देवी, सबोरा से अभिषेक (निर्विरोध), विप्रावली से देवानंद परिहार, खैरडांडा से सरोज देवी, पिढ़ौरा से भूपाल सिंह, मनोना से राधादेवी, शाहपुर खालसा से नैमीचंद, करकोली से मल्ला देवी, बरैंडा से आशा देवी, रैहा से अजय कोशिक, सेहा से कोमल सिंह, पापरीनागर से गुड्डी देवी, रजौरा से लुढ़को देवी, राटौटी से दलवीर सिंह, कुकथरी से अशोक कुमार, सेरब से मान सिंह, औधि से मनीषा देवी इन सभी ने जीत दर्ज की। फतेहाबाद: तिवाहा से सुरेश ड्क्षसह, मुहम्मदपुर से ड्क्षपकी, तारौली गुर्जर के वीरभान ड्क्षसह, सांकुरी कलां से सुशीला देवी, भलोखरा से निरंजन ड्क्षसह, बेगमपुर से कोमल ड्क्षसह, बिलोनी से ममता देवी, बिचोला से गुड्डी देवी, सारंगपुर से संगीता, अई से वीरभान, गढ़ी दरियाव से रेखा गुर्जर, महाराजपुर से निहाल ड्क्षसह, रामपुर से रेखा देवी, बेहड़ी से उषा देवी, बरना से राजेश कुमार, रूपपुर से अनु, रामगढ़ से लक्ष्मी देवी, जरारी से पूनम, मेहरा चौधरी से गोपाली, सलैमपुर मुडिय़ा से सीमा देवी, शाहवेद से अतर ड्क्षसह, गढ़ी उदयराज से वीरभान ड्क्षसह, जगराजपुर से गोलो, मुरावल से मायाराम, मूसेपुर से बृजपाल, बमरौली से बारेलाल, नगरचंद से नीरज, रिहावली से लायक ड्क्षसह, लोहिया उझावली से राधा, धौर्रा से त्रिलोकी, नगला महावई से वीरेंद्र गुर्जर, हिमांयुपुर गुर्जर से राजेंद्र ड्क्षसह, भीकनपुर से सपना कुशवाहा, पलिया से भूरी देवी, रसूलपुर से मंजू देवी,नगला हाजी से राजीव, नागर से सामश्री, पलिया कृपाल से बंटी, सिलावली से आदिराम, चमरौली से कप्तान ड्क्षसह, सांकुरी खुर्द से अनीता, मीठपुरा से रामदेव, ईधौन हिमांयूपुर से विरमा देवी, जटपुरा से सोनिका कुमारी, रनपुरा से प्रियंका, निबोहरा से रामवती, बसई से शिवकुमार, कान्हरपुरा से महेश चंद्र, मेवली कलां से मुकेश कुमार, मेवली खुर्द से दयाशंकर, नगरिया से पुष्पा देवी, कल्यानपुर से सुभाष वर्मा, कूमपुरा से सतेंद्र, गुबरौठ से शैतान ड्क्षसह, बिहारी से भंवर ड्क्षसह, प्रतापपुरा से प्रीती, नीचाखेड़ा से राजवीर ड्क्षसह, धिमश्री से धनवान ड्क्षसह, फतेहाबाद देहात से सावित्री देवी, मुटावई से गुड्डी देवी, मडाइना से अवनीश, स्वारा से लाखन ड्क्षसह, भरापुर से राजभान, सिकरारा से मीना, पैतीखेड़ा से शिव शंकर, पारोली सिकरवार से छदामी लाल, खंडेर से भंवर ड्क्षसह, वाजिदपुर से भूपेंद्र, बीलपुरा से शकुंतला देवी और सलेमपुर धनकर से विजेंद्र ड्क्षसह विजयी घोषित किए गए। एत्मादपुर: अरेला से प्रियंका देवी, लखनामाई से अमर सिंह, नगला बरी से गिरजा देवी, जामपुर से लक्ष्मण कुमार, कुरगवां से गीतम सिंह, यूसुफपुर से रमेश चंद, गढ़ी बच्ची से सरोज, सिकतरा से उमाशंकर, खरकना से राधेश्याम, नगला पचौरी से सरोज देवी, सराय जयराम से मुकेश चंद्र, नगला गोल से ऊषा देवी, नवलपुर से भोजराज सिंह, अमानाबाद से गायत्री देवी, विरूनी से रामप्रकाश, तमाचगढ़ से दिनेश चंद्र, बिहारीपुर से पुष्पा देवी, नगला मनी से श्रीकृष्ण, मुर्थर अलीपुर से रामअवतार, बैनई से शिवराज सिंह, बहरामपुर से चंद्रकला, नगला तुलसी से रविद्र सिंह, सुरहरा से लोंगश्री, नगला महादेव से सुखवीर, सवांई से सुमित सेन, सुजानपुर से समीप कुमार, नगला सिरजी से जगदीश सिंह, सैफुद्दीनपुर से सुनीता, नगला स्वरूप से सर्वेश देवी, मोसनाबाद से रेखा देवी और नगला वेल से मुंद्रा देवी प्रधान निर्वाचित हुई हैं। फतेहपुर सीकरी: ग्राम पंचायत पतसाल से राजकुमार, दुल्हारा से ईश्वर देवी, मंडी गुड़ से राजेश कुमार, सिकरौदा से अंबिका प्रसाद, बसेरी काजी से महावीर ड्क्षसह, ताजपुर नगरिया से अनिल कुमार, ड्क्षसगारपुर से प्रियंका, निनवाया से अंजू देवी, भाड़कौल से कमलेश, तेहरा रावत से पूजा देवी, जौताना से पुष्पा देवी, डाबर से देवेंद्र ड्क्षसह, नगला सराय से राधा देवी, जाजौली से गुडिय़ा देवी, पाली किरावली से सुनील, चुरियारी से रामवती, महदऊ से तालेवर ड्क्षसह, डिठवार से राजेंद्र ड्क्षसह, सरसा से चोब ड्क्षसह, रोझोली से केशव देव, अरहेरा से देवेंद्र चाहर, मई बुजुर्ग से मंसूरा, उंदेरा से राजेंद्र सिंह, दौलताबाद से सरिता देवी, मंडौली से करतार सिंह, सीकरी चार हिस्सा से भरत सिंह, दूरा से मछला देवी, वरनामई से मीना देवी, कौरई से उमेश ड्क्षसह और जाजऊ से सुमित्रा देवी निर्वाचित हुए हैं।

सैंया: मुरकिया से अशोक कुमार, बिसहरा से जलड्क्षसह, लहचोरा से प्रेमवती, स्यारमऊ से खूबचंद, सिकंदरपुर से वेदप्रकाश, सौरा से राजकुमारी, नदीम से राजकुमार, पनोता से कैलाश चंद, महाब से सपना, मुखरई से केशव ड्क्षसह, नगला मोहरे से इंद्रवती देवी, वृर्थला से ड्क्षपकी, सिलोखर से रामेश्वर ड्क्षसह, मिहाबा से बेबी देवी, थपैड़ा से आदम ड्क्षसह, इरादतनगर से निहाल ड्क्षसह, रघुपूरा से मूलचंद, पुसैंता से नीलम, रहलई से राजबहादुर, भिड़ावली से अजय कुमार, डाढ़की से ममता, गोहर्रा बाबरपुर से चंद्रप्रभा, बसई कलां से राधा देवी, गड़सान से श्रीनिवास, कुकावर से बलवीर ड्क्षसह, लादूखेड़ा से बबली, जाजऊ से सरनाम कुशवाह, लहचोरा से प्रेमवती देवी, हिरोड़ा से छोटेलाल प्रधान निर्वाचित हुए हैं। यहां मतगणना जारी रही।

अकोला: 38 ग्राम पंचायत वाले अकोला में मनियां से ब्रजकिशोर, अभयपुरा से निशा देवी, अखवाई से विमला देवी, बहा सोनिगा से हाकिम ड्क्षसह, बलहेरा से सत्यप्रकाश, बैमन से किशन लाल, बरोदा सदर से श्रीओम सोलंकी, बसैया बोबला से मुनेश देवी, बसैया रायमल से सतेंद्र कुमार, बसेरी चाहर से उदय ड्क्षसह, बसैया जोतराज से संगीता देवी, चैंकोरा से पूरन ड्क्षसह, डावली से गीता, धनौली से उमा, गहर्रा कलां से सुनीता, गहर्रा खुर्द से सुरेंद्र ड्क्षसह, गामरी से सुनील कुमार, इकराम नगर से कमल ड्क्षसह, जैंगारा से नेमीचंद, कटरा से राजवती, जिटौरा से फतेह ड्क्षसह, कराहरा से छीतर ड्क्षसह, खेड़ा भगौर से रामेश्वर, लालऊ से सावित्री देवी, मलपुरा से हिम्मत ड्क्षसह, मनकेंडा से राजवीर ड्क्षसह, नगला सिकरवार से रेखा देवी, नहचानी से सोहन ड्क्षसह, नारौल से गजेंद्र ड्क्षसह, पिनानी रामनगर से चंद्रवती, शगुनापुर से लालवती, सिरोली से गुडिय़ा और अकोला से गंभीर ड्क्षसह प्रधान चुने गए। जगनेर: कठूमरी से रति, चाचोंद से गजेंद्र, भवनपुरा से देवेंद्र, घसकटा से छीतरिया, गढ़ी करीमपुर से गोलो देवी, नयागांव से नीतू, दहगवां से अशोक कुमार, बाजीदपुर से रामकली, बमनई कलां से भूरी देवी, बाघोर से वीरेंद्र सिंह, विधौली से मोहन सिंह, उदैना से आकाश, मेवली से प्रकाश देवी, सिगरावली से गया प्रसाद, बारिगवां खुर्द से रन सिंह, धनीना से गुड्डी, गुगावद से राजू, नौनी से ईश्वर देवी, तांतपुर से ठाकुरदास, सोनीखेड़ा से संजीव कुमार, देवरी जलालपुर से आशीष सिघल, सिगायच से मीना शर्मा, कासिमपुर से गजेंद्र सिंह, चंदसौरा से मिथलेश कुशवाह, नगला वीरभान से मधुबाला, सरैंधी से लोकेंद्र सिंह, बसई जगनेर से भीकम, पिपरैठा से रामवीर, रिछोहा से अंगूरी, बरगवां बुजुर्ग से भूरा और भारा से मिथलेश देवी प्रधान चुनी गई हैं।

------------------------------------------

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर

फतेहाबाद में दो वार्डों में बसपा समर्थित, दो पर निर्दलीयों ने लहराया परचम

संसू, फतेहाबाद: जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 40 में बसपा समर्थित रघुवीर वर्मा ने भाजपा समर्थित राजेश कुशवाहा को 1078 वोटों से शिकस्त दी। रघुवीर वर्मा को 6201 वोट मिले। वार्ड 41 में निर्दलीय दिलकेश वर्मा ने निर्दलीय मनोज को 1018 वोटों से हरा दिया। दिलकेश को 5670 वोट मिले। वार्ड 42 से निर्दलीय अनिल कुमार ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 1682 मतों से हराया। अनिल को 9439 वोट मिले। वार्ड 43 में बसपा समर्थित प्रत्याशी आरती वर्मा ने भाजपा समर्थित कैप्टन राजेश्वर को 3189 वोटों से शिकस्त दी। आरती को 11891 वोट मिले। जिला पंचायत सदस्य पद के विजयी प्रत्याशी

पिनाहट: जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 45 से सपा के रामौतार वर्मा ने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अशोक वर्मा को 2870 वोटो से और वार्ड संख्या 44 से निर्दलीय प्रत्याशी कन्हई तोमर ने भाजपा प्रत्याशी सतीश परिहार को 210 वोटो से हराया। जगनेर: वार्ड 27 से मिथलेश और 28 से पूजा भदौरिया जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीत गईं।

chat bot
आपका साथी