CoronaVirus in Agra: राहत, ताजनगरी की 690 में से 679 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त

CoronaVirus in Agra सिर्फ 11 ग्राम पंचायतों में रह गए हैं 15 सक्रिय केस ग्रामीण क्षेत्रों में राहत। 10 ब्लाकों की एक भी ग्राम पंचायत में संक्रमित मरीज नहीं है। कहरई गढ़ी नवलिया रोहता बरौली गूजर विक्रमपुर पथौली गढ़वार पहाड़पुर शाहपुर ब्राह्मण गढ़ी बरौली और खेगराढ़ में सक्रिय केस हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:48 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:48 AM (IST)
CoronaVirus in Agra: राहत, ताजनगरी की 690 में से 679 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त
679 ग्राम पंचायतें कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। दूसरी लहर के कहर के बाद हालात अब सामान्य होते जा रहे हैं।जिले में अब सिर्फ 75 सक्रिय केस रह गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 15 सक्रिय केस हैं।वह भी 11 ग्राम पंचायतों में। 679 ग्राम पंचायतें कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हैं। इनमें कोरोना संक्रमित एक भी मरीज नहीं है।

23 जून की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लाक बाह में एक, बरौली अहीर में चार, बिचपुरी में एक, खेरागढ़ में एक और जैतपुर कलां ब्लाक में आठ सक्रिय केस रह गए हैं। अछनेरा, अकोला, एत्मादपुर, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, खंदौली, पिनाहट, सैंया और शमसाबाद ब्लाक में एक भी सक्रिय केस नहीं है। 23 जून तक 15 ब्लाकों में 45 से अधिक उम्र वाले 1,44,870 और 18 से अधिक उम्र वाले 1,11,677 लोगाें को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इन ब्लाकों में 1,97,413 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

इन गांवों में हैं सक्रिय केस

कहरई, गढ़ी नवलिया, रोहता, बरौली गूजर, विक्रमपुर, पथौली, गढ़वार, पहाड़पुर, शाहपुर ब्राह्मण, गढ़ी बरौली और खेगराढ़ में सक्रिय केस हैं।

लगातार की जा रही निगरानी

मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन ने बताया कि जल्द ही सभी गांवों को कोरोना मुक्त करा लिया जाएगा।अधिकांश गांवों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। निगरानी समितियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है। जांचों का सिलसिला लगातार चल रहा है।जैसे ही कोई सक्रिय केस सामने आता है, उसे दवाइयां उपलब्ध करा दी जाती हैं। 

chat bot
आपका साथी