Prime Minister Urban Housing Scheme: आगरा के 6028 लाभार्थियों को मिले 46 करोड़ रुपये

Prime Minister Urban Housing Scheme पीएम आवास योजना शहरी के तहत वितरित हुए प्रमाण पत्र। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री राजकीय निरीक्षण भवन गोरखपुर से आनलाइन जुड़े हुए थे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:30 AM (IST)
Prime Minister Urban Housing Scheme: आगरा के 6028 लाभार्थियों को मिले 46 करोड़ रुपये
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के तहत आगरा के 6028 लाभार्थियों के खाते में कुल 46.63 करोड़ रुपये धनराशि हस्तांतरित की है। वर्चुअल हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुनने के बाद 15 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री राजकीय निरीक्षण भवन, गोरखपुर से आनलाइन जुड़े हुए थे। इस अवसर पर 28 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 50-50 हजार रुपये भेजे गए। 1649 लाभार्थियों को दूसरी किश्त के रूप में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये धनराशि हस्तांतरित की है, तो तीसरी किश्त वाले 4351 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये खाते में भेजे गए हैं। जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को सरकार की दूसरी योजनाअों के बारे में भी बताया। इस दौरान राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, मेयर नवीन जैन, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, हेमलता दिवाकर, पक्षालिका सिंह, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, नगरायुक्त निखिल टीकाराम, मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा आदि मौजूद थीं। 

chat bot
आपका साथी