आगरा के जरूरतमंद परिवारों की 50 बेटियों को मिलेगी आर्थिक सहायता

खराब आर्थिक स्थिति के चलते बेटियां अच्छी शिक्षा से वंचित न हों इसी उद्देश्य से दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद परिवारों की मेधावी बेटियों को उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के माध्मय से सहायता दी गई। लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया छात्राओं का चयन।

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:04 PM (IST)
आगरा के जरूरतमंद परिवारों की 50 बेटियों को मिलेगी आर्थिक सहायता
उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम में दी गई जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता।

आगरा, जागरण संवाददाता। खराब आर्थिक स्थिति के चलते बेटियां अच्छी शिक्षा से वंचित न हों, इसी उद्देश्य से दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद परिवारों की मेधावी बेटियों को उदयन शालिनी फैलोशिप कार्यक्रम के माध्मय से सहायता दी गई।

फेलोशिप के लिए जिले से 226 बेटियों ने आवेदन किया था। 106 बेटियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। साक्षात्कार के बाद 50 बेटियों का चयन उदयन केयर की उदयन शालिनी फैलोशिप के लिए किया गया। इनमें क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कालेज की 12, सेंट जोन्स इंटर कालेज की पांच, चंद्रावती बालिका विद्यालय की तीन, रत्नमुनि जैन गर्ल्स इंटर कालेज की पांच, मुरारीलाल खत्री गर्ल्स इंटर कालेज की छह, तुलसी देवी गर्ल्स इंटर कालेज की नौ, अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कालेज की दो और राम स्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कालेज की आठ छात्राएं हैं। संस्था प्रत्येक छात्रा को शैक्षिक कार्यों के लिए 10 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति देगी, जो उनके खातों में आएगी। 50 छात्राओं में से 30 को शिक्षादान फाउंडेशन और 20 को लाला अर्जुनदास सेठ चेरिटेबल ट्रस्ट से आर्थिक सहायता मिलेगी। संस्था संस्थापक प्रबंध ट्रस्टी डा. किरन मोदी व संस्था संयोजक प्रदीप उलरिक ने कोर कमेटी का परिचय कराया। स्कूल निदेशक डा. सुशील गुप्ता, सहयोगी निदेशक मोहम्मद फहीम खान, डा. प्रीति गुप्ता, डा. अपर्णा पोद्दार, डा. एसपी सिंह, आशीष सिंह, डा. नीलम मेहरोत्रा, एड. नम्रता मिश्रा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी