2.83 करोड़ रुपये से होगी 41 रोड की मरम्मत

बीस लाख रुपये से सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की दो रोड की होगी मरम्मत 15 सितंबर से दूसरे चरण की रोड का होगा सर्वे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:08 PM (IST)
2.83 करोड़ रुपये से होगी 41 रोड की मरम्मत
2.83 करोड़ रुपये से होगी 41 रोड की मरम्मत

आगरा, जागरण संवाददाता। बारिश से जख्मी हुईं रोड की इस माह के अंतिम सप्ताह से मरम्मत शुरू होगी। 2.83 करोड़ रुपये से शहर की 41 रोड की मरम्मत होगी। यह रोड हरीपर्वत, छत्ता, लोहामंडी और ताजगंज जोन की हैं। बीस लाख रुपये से सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र की दो रोड की मरम्मत होगी। वहीं रोड के दूसरे चरण का सर्वे 15 से 30 सितंबर तक होगा। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि पहले चरण के रोड की मरम्मत की सूची तैयार हो गई है। जल्द टेंडर किए जाएंगे। इन प्रमुख रोड की होगी मरम्मत

हरीपर्वत जोन :

लायर्स कालोनी में पाल स्टूडियो के सामने से शर्मा हास्पिटल व एक्सीलेंट कोचिग होते हुए पानी की टंकी तक, 7.91 लाख रुपये

विजय नगर में ठाकुर भोजनालय से पालीवाल पार्क चौराहा विश्वविद्यालय गेट तक, 9.95 लाख रुपये

संजय प्लेस में यस बैंक से आजाद पेट्रोल पंप तक, 9.97 लाख रुपये

संजय प्लेस में साईं मंदिर से सेंट पीटर्स कालेज गेट तक, 9.66 लाख रुपये

गांधी नगर रोड पेट्रोल पंप से लीला चैन फैक्ट्री तक, 4.32 लाख रुपये

बाग फरजाना में नवल किशोर हास्पिटल से एमजी रोड, 8.72 लाख रुपये

सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में सी, डी, एफ ब्लाक, ई ब्लाक और मास्टर प्लान रोड, 19 लाख रुपये

पश्चिमपुरी रोड पर नवज्योति हास्पिटल से मकान नंबर 336 तक, 9.86 लाख रुपये

भावना क्लार्क इन होटल से हनुमान मंदिर रोड तक, 9.89 लाख रुपये

केके नगर से पीपी नगर रोड होते हुए बाबरपुर रोड, 9.98 लाख रुपये

नेशनल हाईवे-19 से बाईंपुर गांव की रोड, 9.74 लाख रुपये फतेहाबाद रोड में 800 मीटर क्षेत्र में कटेंगे 42 पेड़

आगरा,जागरण संवाददाता। एक साल के लंबे इंतजार के बाद फतेहाबाद रोड के चौड़ीकरण की बाधा पार हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने चौड़ीकरण की राह में बाधा बन रहे 42 पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी है। यह पेड़ होटल जेपी पैलेस के पास से लेकर इनर रिग रोड तक हैं। पेड़ों के चलते आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में डक्ट और नाला का निर्माण नहीं हो पा रहा था। अब यह दोनों कार्य जल्द शुरू होने जा रहे हैं।

फतेहाबाद रोड का 105 करोड़ रुपये से सुंदरीकरण और चौड़ीकरण किया जा रहा है। रोड को छह लेन करने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। 800 मीटर क्षेत्र को छोड़कर बाकी हिस्से में डक्ट और नाला बन चुका है। वन विभाग ने संबंधित क्षेत्र में कार्य करने पर रोक लगा दी थी। आगरा स्मार्ट सिटी प्रा. लि. द्वारा पेड़ों को काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी गई थी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि पेड़ों को काटने की अनुमति मिल गई है। जल्द डक्ट और नाला का निर्माण शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी